भतीजे अर्जुन कपूर के बाद अब बदले चाचा अनिल कपूर के भी रंग. अनिल कपूर की आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ में उनका रोल सरदार का है और उन्होंने अपने इस नए लुक को हाल ही में शेयर करते हुए लिखा है कि जब भी में किसी नए किरदार को प्ले करता हूं तो मुझे उसका लुक रिवील करना बहुत अच्छा लगता है. 

फिल्म ‘मुबारकां’ में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर रील लाइफ में भी चाचा और भतीजे के किरदार में नजर आएंगे. अनीस बज्मी की इस फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल में दिखाई देंगे, जबकि इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी अर्जुन की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाई देंगी. कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर ने फिल्म में अपने लुक की पहली झलक जारी कर अपने डबल रोल का खुलासा ट्विटर पर कर दिया है.

सोनी पिक्चर्स और सिने 1 प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म 28 जुलाई 2017 को रीलीज हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...