2016 फिल्मी संतानों के लिए बहुत बुरा रहा. मगर 2017 में कई फिल्मी संताने बौलीवुड में दस्तक देने आ रही हैं. इनमें से प्रमुख हैं:
मुस्तफा
मशहूर फिल्म निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान में से अब्बास बर्मावालिया के बेटे मुस्तफा 2017 में बौलीवुड में फिल्म ‘‘मशीन’’ से अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. मार्च माह में प्रदर्शित होने वाली अब्बास मस्तान निर्देशित फिल्म ‘‘मशीन’’ में कायरा अडवाणी और मुस्तफा की जोड़ी है. इस फिल्म का निर्माण हरीश पटेल, प्रणय चौकषी, अब्बास मस्तान, धवल जयंतीलाल गाड़ा कर रहे हैं. जबकि इस फिल्म के निर्देशक अब्बास मस्तान हैं.
आदार जैन
स्व. राजकपूर की बेटी के बेटे तथा रणबीर कपूर व करीना कपूर के फुफेरे भाई आदार जैन अपनी बौलीवुड की पारी ‘‘यशराज फिल्म’’ निर्मित व हबीब फैजल निर्देशित अनाम फिल्म से करने जा रहे हैं. इसमें उनकी नायिका दिल्ली की नई लड़की अन्या सिंह हैं. मजेदार बात यह है कि उड़ी हमले की वजह से पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बने माहौल का फायदा आदार जैन को मिला है. अन्यथा पहले इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार अली जफर के भाई दान्याल जफर अभिनय करने वाले थे.
सारा अली खान
अमृता सिंह व सैफ अली खान की 24 वर्षीय बेटी सारा अली खान का बौलीवुड प्रवेश पिछले दो वर्षों से लगातार किन्ही न किन्ही वजह से टलता जा रहा है. इसके लिए कुछ लोग सारा अली खान की मां अमृता सिंह को दोष देते हैं. पर अमृता सिंह का दावा है कि इस वर्ष उनकी बेटी अभिनय के मैदान में तीर मार लेगी. अब फिल्म कौन सी होगी, यह रहस्य है. वैसे अब तक जिन फिल्मों के साथ सारा अली खान के जुड़ने की खबरें आयी, उन सबसे बाद में सारा अली खान अलग हो गयी. पर अब चर्चा है कि सारा अली खान की पहली फिल्म शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ होगी.
अहान शेट्टी
अपने समय के चर्चित अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी को सलमान खान ने सितंबर 2015 में प्रदर्शित अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘‘हीरो’’ से बौलीवुड मे उतारा था. मगर फिल्म की असफलता के साथ ही उनका करियर डांवाडोल हो गया. बड़ी मुश्किल से उन्हे फिल्म ‘मुबारका’ में ईलीना डिक्रूजा के साथ काम करने का अवसर मिला है. जबकि इस वर्ष सुनील शेट्टी के बेटे व आथिया शेट्टी के 21 वर्षीय भाई अहान शेट्टी बौलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. अहान शेट्टी को हीरो लेकर मशहूर फिल्म निर्माता साजिद नाड़ियादवाला फिल्म बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म जुलाई 2017 में शुरू होगी.
आर्यन खान
इस वर्ष शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. उन्हे शाहरुख खान व गौरी खान के खास दोस्त व फिल्मकार करण जोहर ही बौलीवुड में लांच करने वाले हैं. और इस फिल्म में आर्यन खान की हीरोइन होंगी अमृता सिंह व सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लास एंजेल्स से अपनी पढ़ाई पूरी कर वापस आ चुके हैं. शाहरुख खान की पीआर कंपनी ने आर्यन खान की ईमेज को सुधारने का काम शुरू करते हुए सबसे पहले आर्यन खान का ‘इंस्टाग्राम’ का अकाउंट बंद कराया, जिसमें ईमेज खराब करने वाली पार्टी फोटोग्राफ मौजूद थे.
जान्हवी कपूर
अभिनेत्री श्रीदेवी व फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी तथा अभिनेता अर्जुन कपूर की सौतेली बहन जान्हवी कपूर भी इस वर्ष बौलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. जान्हवी कपूर के लिए श्रीदेवी व बोनी कपूर खुद ही फिल्म बना रहे हैं. वैसे जान्हवी कपूर गत वर्ष अपने प्रेमी शिखर पहाड़िया के कारण ज्यादा चर्चा में रहीं.
रवीना तौरानी
बौलीवुड की चर्चित संगीत व फिल्म निर्माण कंपनी ‘‘टिप्स’’ के मालिक रमेश तौरानी ने कुछ साल पहले अपने बेटे गिरीश कुमार को बौलीवुड में बतौर अभिनेता स्थापित करने के लिए ‘‘रमैया वास्तवैया’’ और ‘‘लवशुदा’’ जैसी असफल फिल्मों का निर्माण किया. अब रमेश तौरानी अपनी बेटी रवीना तौरानी को हीरेाईन के रूप में पेश करने के लिए अपनी पंद्रह साल पुरानी फिल्म ‘‘इश्क विश्क’’ का सिक्वअल बना रहे हैं. फिल्म माहौल में पली बढ़ी रवीना 2014 में प्रदर्शित रितिक रोशन व कटरीना कैफ की वाली फिल्म ‘‘बैंग बैंग’’ में निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझ चुकी हैं.