लंबे वक्त से देश के करोड़ों लोगों को नेहा कक्कड़ के शादी का इंतजार था वह इंतजार अब पूर हो चुका है. नेहा कक्कड़ ने अपने प्यार रोहनप्रीत से शादी रचा ली है. नेहा कक्कड़ की शादी इस पूर हफ्ते सुर्खियों में छाई रही है.
मेहंदी की रस्मों से लेकर शादी के संगीत तक सभी रस्में शानदार तरीका से किया गया. सभी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया है. अब जब नेहू दा ब्याह हो गया है तो नेहा की नई नवेली दुल्हन की तस्वीर सामने आ गई है.
सामने आई तस्वीर में नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही है. ये तस्वीर लगता है कि होटल से चेकऑउट करते वक्त लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है: ‘कायरव’ को समझाने के लिए ‘कार्तिक-नायरा’ ने लिया नया अवतार
इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ लाल रंग के चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. यह तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि नेहा के शादी के दिन उनकी दोस्त उर्वशी ढ़ोलकिया उनकी ड्राइवर बनी थी. उर्वशी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है जिसमें नेहा कक्कड़ कार में पीछे बैठी नजर आ रही हैं.
दुल्हन के अवतार में नेहा कक्कड़ बला की खूबसूरत लग रही हैं. दुल्हन बनी नेहा कक्कड़ जमकर पोज देती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- ‘‘कसाईः मानवीय परतों को उधेड़ते हुए राजनीति का असली चेहरा ’’
नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर उर्वशी ढ़ोलकिया ने बताया कि वह कितनी ज्यादा इक्साइटेड थी. उर्वशी ढ़ोलकिया ने शादी में क्रीम कलर का लहंगा पहना हुआ था. जिसमें वह बहुत ज्यादा जच रही थी.
उर्वशी ढ़ोलकिया नेहा कक्कड़ की शादी में जमकर मस्ती करती नजर आई हर फंक्शन में उर्वशी अलग-अलग अंदाज में नजर आई हैं.