टीवी जगत के मशहूर एक्टर शाहीर शेख की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. वह महिलाओं के बीच ज्यादा मशहूर है. शाहीर आजकल अपने फैंस को शांत करने की कोशिश में लगे हुए हैं.  उनके फैंस इस खबर से दुखी है कि सीरियल ‘ये रिश्ता है प्यार के’ जल्द बंद होने वाला है.

शाहीर ने अपने फैंस के लिए बेहद शानदार पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह सब अफवाह है. इससे शाहीर के फैंस को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि माना जा रहा है कि इस सीरियल के निर्माता राजन शाही ने इस शो को बंद होने के लिए संकेत दिए थें.

ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की “सीरियस मैन”, फिल्म


लेकिन कलाकारों ने और शो में काम कर रहे कर्मचारियों ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था. इसे लेकर शाहीर ने ट्विट कर अपने विचार साझा किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग हारे इस बॉलीवुड एक्टर के पिता, हुआ निधन

उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि हमें नहीं पता है कि आने वाला भविष्य क्या है लेकिन इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते यह आज्ञात है. और हमारी ऐसी यात्रा ही रोमांचक बनाती है. शो में काम कर रहे वत्सल सेठ ने उनकी प्रशंसा की है.

खबर यह भी है कि रेहा शर्मा के शो को देबोलीना भट्टाचार्याजी के आगामी शो साथ निभाना साथिया 2 में बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर किया डेब्यू फिल्म का पोस्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस खबर के बाद से फैंस लगातार शाहीर और रेहा के लिए ट्विट कर रहे हैं. बता दें कि इस सीरियल में शाहीर और रेहा के किरदार का नाम है मिष्ठी और अबीर ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. #GiveYRHPKExtension

ये भी पढ़ें- “लंदन कॉन्फिडेंशियल : समसामयिक विषय पर अच्छी रहस्य फिल्म”

फैंस इस उम्मीद में बैठे है कि शो के निर्माता इस पर एक बार विचार जरूर करेंगे. अब देखना यह है कि शो के निर्माता फैंस की बातों को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लेते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...