टीवी जगत का मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ कि अदाकारा अनीता भाभी ने इस सीरियल को कुछ वक्त पहले अलविदा कह दिया था. इसके बाद से इस शो में कई अन्य सदस्यों ने भी बॉय बोला अब खबर आ रही है कि इस शो में गुल्फाम कली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फाल्गुनी रजनी ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है.
खबर है कि फाल्गुनी ने यह शो मराठी शो करने के लिए छोड़ा है. लंबे समय से फाल्गुनी सीरियल में नजर नहीं आ रही थी वह ज्यदातर हप्पू सिंह के साथ नजर आती थीं.
bsp;
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ बंद होने की खबर से फैंस हुए निराश, ट्विटर पर कहीं ये बात
लेकिन जबसे हप्पू सिंह को नया शो हप्पू पलटन शुरू हुआ है तबसे कम ही दिख रही हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में शो के मेकर्स ने अपनी तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. वहीं इस सीरियल में अभई तक कोई अनीता भाभी नहीं आई हैं. सौम्या करीब 5 साल तक इस शो का हिस्सा रही हैं. सौम्या ने शो को छोड़ते वक्त कहा था कि भाभी जी घर पर है सीरियल ने मुझे पॉपुलर बनाने में बड़ा योगदान रहा है. इस सीरियल ने मुझे एक नई पहचान दिलाई है. इस सीरियल के वजह से में आज घर –घर में लोकप्रिय बन गई हूं.
वहीं अंगुरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह सौम्या को बहुत ज्यादा मिस करेंगी. हम दोनों की दोस्ती काफी ज्यादा अच्छी थी. हम साथ में खूब मस्ती करते थें. वह गोरी मैम के किरदार में एकदम पर्फेक्ट थी मैं उनके शो छोड़ने के फैसले का पूरा सम्मान करती हूं. हर किसी का अपना फैसला होता है. निजी जीवन में उन्होंने जो कुछ भी फैसला लिया है सोच- समझ कर लिया है. वह आगे भी बहुत ज्यादा जाएंगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना की जंग हारे इस बॉलीवुड एक्टर के पिता, हुआ निधन