जब किसी उत्साहवर्धक और प्रेरित करने वाली कहानी पर फिल्म बनती है,तो उसके समर्थन में काफी लोग एकत्र हो जाते हैं.कुछ बड़े दिग्गज फिल्मकार सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से अपनी फिल्म का जबरदस्त प्रचार करने में सफल रहते हैं.मगर छोटे फिल्मकार एक उत्कृष्ट फिल्म का निर्माण करने के बावजूद उसका प्रचार करने में असफल रहते हैं.

जी हॉ!यह कटु सत्य है.अंबिकापुर,छत्तीसगढ़ निवासी आनंद गुप्ता पिछले 24 वर्ष से थिएटर करते आ रहे हैं.लगभग पांच वर्ष पहले उन्होने हर गरीब को शिक्षा मिले इस पर एक बेहतरीन फीचर फिल्म ‘‘लंगड़ा राजकुमार’’का निर्माण करने के साथ उसमें मुख्य भूमिका निभायी थी.अब बतौर निर्माता व अभिनेता वह एक फिल्म‘‘आई एम नॉट ब्लाइंड’’ लेकर आए हैं,जिसका निर्देशन गोविंद मिश्रा ने किया है.पर उनके पास इस फिल्म को प्रचारित करने के लिए धन की कमी है.मगर उन्हे दिव्यांग आई ए एस अफसरों व कुछ मंत्रियो का साथ जरुर मिला है.

ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से डेब्यू करने वाले हैं पार्थ

हमारे देश में राजेश कुमार सिंह,अजय अरोड़ा,रवि प्रकाश गुप्ता, कृष्ण गोपाल तिवारी और प्रांजल पाटिल सहित तकरीबन एक दर्जन दिव्यांग आई ए एस अफसर हैं,जो कि आंखों से देख नहीं सकते,मगर आई ए एस अफसर के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं.इन सभी ने फिल्म‘‘आई एम नॉट ब्लाइंड’’देखी और फिल्म से प्रभावित होकर  कृष् ण गोपाल तिवारी और प्रांजल मेहता ने तो वीडियो के माध्यम से इस फिल्म की प्रशंसा भी की है.इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और छत्तीगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत ने भी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना संदेश जारी किया है

‘‘मदारी आर्ट्स’’ और ‘‘पिस्का इंटरटेनमेंट’’के बैनर तले बनी फिल्म ‘आई एम नॉट ब्लाइंड‘, आँखों से दिव्यांग व्यक्ति विमल कुमार के ‘‘आई ए एस‘‘ अफसर बनने तक की कहानी है.इसमें विमल कुमार का किरदार आंनद गुप्ता ने ही निभाया है.इस फिल्म में दो गाने हैं,जिन्हें अमी मिश्रा और हिमांशु कोहली ने गाया है तथा अंकित षाह ने संगीतबद्ध किया है.

ये भी पढ़ें- ब्यॉफ्रेंड विक्की के साथ अंकिता लोखंडें का वीडियो देख फैंस ने सुशांत को किया याद

भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में एक सशक्त निर्माता और अभिनेता के रूप में उभर रहे आनन्द कुमार अब किसी परिचय के मोहताज नही हैं.पिछले 22 वर्षों से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करोंड़ो लोगों को अपना संदेश दे चुके आनन्द की नई फिल्म ‘‘ आइ एम नाट ब्लाईंड-ओनली माई आईज कान्ट सी‘‘ के चलते उनकी देष विदेष में चर्चा हो रही है.यह फिल्म अमरीका के फिल्म फेस्टिवल ‘ग्रेट सिनेमा नाउ‘ में दूसरे नंबर पर थी.विष्व के कई फिल्म फेस्टिवल में इसे सराहा जा चुका है.अमरीका के एक फेस्टिवल निदेशक निक मिल्स ने इस फिल्म को अमेरिका में प्रदर्शन करने की बात की थी, पर इस फिल्म के निर्माता पहले इसे भारत में प्रदर्शन करना चाहते थे,जो कि अब ओटीटी प्लेटफार्म ‘एम एक्स प्लेअर’पर आयी है.

खुद आनंद गुप्ता कहते हैं-‘‘यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है.हमारे भारत देश में आज 5 से 6 आंखों से दिव्यांग आई ए एस हैं, जिसमें एक महिला प्रांजल पाटिल भी शामिल हैं.हमारे दिव्यांगजन भाई-बहन जो सोचते हैं कि वह कुछ नहीं कर सकते,तो उन्हें इस फिल्म से बहुत कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी.एक अंधे व्यक्ति के आई.ए.एस. बनने की सफलता की कहानी पर आधारित यह फिल्म दिव्यांगजनों को हौसला प्रदान करेगी.यह फिल्म माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने वाली फिल्म है.इसमें हमने दिव्यांगों के लिए लागू की गयी सुगम योजना का भी जिक्र किया है.’’

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर के बाद गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को भी हुआ कोरोना , बहन ने

कुछ वर्ष पहले ‘‘मदारी आर्टस’’द्वारा बनाई गई फिल्म ‘‘लंगड़ा राजकुमार’’को भी कई राष्ट्रीय व  अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुके हैं.यह फिम जल्द ही ‘एमएक्स प्लेअर’पर आएगी.इसी तरह आंनद कुमार गुप्ता निर्मित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘‘स्वयं बीइंग माई सेल्फ‘‘ साक्षर भारत एक नई रोषनी डालती है.तो वहीं आंनद कुमार गुप्ता निर्मित व अभिनीत लघु फिल्मों ‘ हेल्प टु अदर’,‘डोन्स से अगेन’,‘डोन्ट से लंगड़ा’,‘पागल’, ‘हैंडपम्प’ को राष्ट्रीय स्तर पर एन.एफ.डी.सी. द्वारा पुरूस्कृत किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- नागिन 5: आदिनागिन बानी और वीर का रोमांस देख फैंस ने किए ऐसे कमेंट

फिल्म ‘लंगड़ा राजकुमार’में गरीब मजदूर और ‘आई एम नॉट ब्लाइंड’’ में अंधे इंसान विमल कुमार के किरदार में आनन्द ने खुद को सषक्त अभिनेता के रूप में स्थापित किया है.वह कहते हैं-‘‘आज सार्थक और इंस्पायरिंग सिनेमा का दौर है.मेरा मानना है कि फिल्म समाज का आईना होता है.मैं संदेष परक फिल्में करना चाहता हूं, फिल्मों के माध्यम से सरगुजा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को अन्र्तराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना चाहता हूं.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...