अपनी आवाज में स्वरबद्ध गीतों के माध्यम से पिछले सत्तर वर्ष से भारतीय सिनेमा जगत और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती आयी गायिका आशा भोसले ने अपना 87वां जन्मदिन मुंबई से तकरीबन दो सौ किलोमीटर दूर अपने लोनावाला वाले फार्म हाउस में पूरे परिवार के साथ मनाया.आशा ताई के रूप में मशहूर आशा भोसले ने अपनी चिर परिचित मुस्कान और ऊर्जा के साथ अपनी आने वाली उम्र की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने नए शाकाहारी और नॉन-वेज व्यंजनों को आजमाने के लिए शेफ को लेने जा रही है,जिन्हें लॉकडाउन के दौरान उन्होने स्वयं बनाया था.उन्होने कहा-‘‘मैं हर काम तेजी से करती हूं.फिर चाहे गाना हो या खाना बनाना हो.इसलिए जब मैं व्यंजनों का निर्माण करती हूं, तो अन्य लोगों को रसोई से बाहर निकल देती हॅूं. क्योकि वह मेरी गति से मेल खाने में सक्षम नहीं होते हैं!‘‘

आशा भोसले कुछ समय से अपने बेटे आनंद,बहू पूजा, पोती रंजाई  के साथ लोनावला में ही रही है.पर उनके जन्म दिन को मनाने के लिए उनकी पोती जनाई मुंबई से खास तौर पर आशा ताई की पसंदीदा फलों और सूखे मेवों से बनी फ्रेश क्रीम फ्रूट केक लेकर आयी थी,जिसे काटकर जन्म दिन मनाया गया.लॉक डाउन के बावजूद सिर्फ अपनी दादी आशा ताई का जन्मदिन मनाने के लिए जनाई लॉकडाउन के बावजूद मुंबई से लोनावाला पहुंची.इतना ही नही मुंबई से जनाई द्वारा लाया गया आशा ताई का पसंदीदा जापानी और चीनी खाने का भी आशा ताई व पूरे परिवार ने स्वाद चखा.

ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से डेब्यू करने वाले हैं पार्थ समथान

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...