सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के साथ अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री भी हो गयी है. आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की है. रिया और उसके दोस्तों पर ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने का आरोप है.गौरतलब है कि सुशांत केस में पैसों की लेन-देन की जांच करते वक़्त प्रवर्तन निदेशालय को रिया के फ़ोन डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट से ड्रग्स लेने और ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के सुबूत मिले थे, अब उसकी विस्तृत जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा. इस सम्बन्ध में रिया चक्रवर्ती समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिनमें सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, टैलेंट मैनेजर जया साहा और एक शख्स गौरव आर्या शामिल हैं.
ड्रग्स कौन कौन लेता था, क्या सुशांत को इसकी आदत थी, क्या उसके वहाँ होने वाली पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल होता था, ड्रग्स कहाँ से आता था, कौन लाता था, डीलर कौन था, कीमत क्या थी, ड्रग कारोबार को हैंडल कौन करता था, पैसे कौन देता था, ऐसे सैकड़ों सवालों का सामना अब रिया समेत तमाम आरोपियों को करना होगा.सुशांत के पूर्व बॉडीगार्ड मुश्ताक ने भी मीडिया के सामने ड्रग्स को लेकर सनसनीखेज रहस्योदघाटन किया है. उसका कहना है कि सुशांत के घर पार्टियों में जमकर चरस पी जाती थी. खुद मुश्ताक ने सुशांत को निजी पार्टियों के दौरान और अपनी कार में सफर करते वक्त महंगी और इम्पोर्टेड चरस लेते देखा था, जिसे वो सिगरेट में भर कर पीता था. उल्लेखनीय है कि मुश्ताक करीब नौ महीने सुशांत के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट में रहा है. इस दौरान वह काफी समय तक सुशांत के साथ ही रहता था. उसका कहना है कि एक्टर चरस और मारिजुआना की लती थी. मुश्ताक की बातों में कितनी सच्चाई है, इसका पता अब नारकोटिक्स की जांच में चलेगा.
ये भी पढ़ें- ‘रागिनी MMS’ फेम दिव्या अग्रवाल की फैन ने किया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने खुद लगाई लताड़
उधर पुलिस पूछताछ में सुशांत के हाउसकीपर नीरज ने भी सुशांत के डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेने का दावा किया था. मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में नीरज ने कहा था कि सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले उसने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे.रिया चक्रवर्ती और मैनेजर के बीच कथित वाट्सएप चैट में भी सुशांत की प्रतिबंधित पदार्थों की संभावित लत की ओर इशारा किया गया है.
बॉलीवुड और ड्रग्स का रिश्ता पुराना रहा है. आँखें चुंधियाता दूधिया रोशनी में सराबोर बॉलीवुड के पीछे नशे और अपराध की बिजबिजाता दुनिया भी है, यह कोई ढकी-छिपी बात नहीं रह गई है. एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान पर इसी सन्दर्भ में गौर करना चाहिए जो यह कहती हैं कि बॉलीवुड सितारों का नॉरकोटिक टेस्ट हुआ तो कई लोग जेल पंहुच जाएंगे.
कंगना के बारे में कहा जाता है कि वह काफी निडर और मुंहफट हैं. सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने अपनी ज़िंदगी के किस्से बयान करने शुरू कर दिए हैं. कंगना ने कहा है कि एक समय उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया जाता था. वे कहती हैं – ‘मैं नाबालिग थी और मेरा मेंटर जिसने मुझे काफी सताया, वो मेरी ड्रिंक में कुछ तो मिलाता था और फिर पुलिस के पास जाने से भी रोकता था. जब मैं सफल हो गई और बड़ी-बड़ी फिल्मी पार्टियों का हिस्सा बनी, तब मैं ड्रग्स की उस खतरनाक दुनिया या कह लीजिए माफिया से रूबरू हुई थी.’
कंगना ने आरोप जरूर बड़ा लगाया है, लेकिन किसी का भी नाम नहीं लिया है. ऐसे में वे किस शख्स की बात कर रही हैं, कौन उनकी ड्रिंक में ड्रग्स मिलाता था, ये साफ नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में उन पॉर्टियों का जिक्र किया है जहां पर ड्रग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है. उन्होंने माना कि एक जमाने में उन्हें उन पॉर्टियों में बुलाया जाता था.कंगना सिर्फ यहीं नहीं रुकी, उन्होंने यहां तक दावा किया फिल्म इंडस्ट्री में कोकीन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. पहले तो पार्टियों में ये कई बार फ्री दिया जाता है, लेकिन बाद में एमडीएमए (MDMA) के क्रिस्टल मिला दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस: कंगना ने बॉलीवुड के ड्रग्स माफियाओं के बारे में किया खुलासा
मुम्बई में सेलिब्रिटी के बीच और पार्टी में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है, इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शार्ट फार्म में इसे MD भी कहते हैं. रिया के व्हाट्सएप चैट में MD का ज़िक्र मिला है. इस ड्रग की एक गोली 1 हजार रूपए की मिलती है लेकिन पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. ये यूरोप से मुम्बई बड़े पैमाने पर तस्करी करके लाई जाती है. इस ड्रग के साथ बॉलीवुड में करोड़ों का खेल होता है.
रिया ड्रग के कारोबार में लिप्त थी इस बात का पता उसकी कई व्हाट्सएप चैट से चलता है. 17 अप्रैल, 2020 की एक व्हाट्सएप चैट में मिरंडा सुशि अपने मैसेज में रिया से कह रहा है – ‘हाए रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है. क्या हमें शौविक के दोस्त से ले लेना चाहिए. मगर उसके पास केवल हैश और बड ही है.’
इसके अलावा 25 नवंबर, 2019 की भी एक चैट सामने आई है जिसमें रिया जया शाह को कह रही हैं कि – कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप डाल लो और उसे सिप करने को कहो, 30-40 मिनट का समय लगेगा किक करने में.
MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर इकैस्टी भी कहा जाता है. ये एक पार्टी ड्रग है जो लेने वाले पर भावनात्मक रूप से प्रभाव डालती है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है. इकैस्टी पहले यूरोम में बनाई जाती थी, खास तौर पर वेस्टर्न और सेंट्रल यूरोप में. यूरोप में दुनिया में मौजूद दो तिहाई तक इकैस्टी का उत्पादन किया जाता है. वर्तमान में इकैस्टी बेल्जियम से मंगवाई जाती है लेकिन इसका सोर्स यूरोप ही है. साल 2009 और 2018 के आंकड़े देखें तो दुनिया भर में सीज की जाने वाली एक्सटेसी की तादात दोगुनी हो गई है. इससे ऐसी सिंथैटिक ड्रग की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में पता चलता है. बॉलीवुड में इस ड्रग का चलन आम है.
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा पर भड़के सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, शो बंद कराने की दी
बॉलीवुड और ड्रग का कनेक्शन काफी पुराना है. कई सितारे इसके लती होकर बर्बाद हो गए, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इसके मायाजाल से खुद को मुक्त कर लिया. फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे एक्टर संजय दत्त को कभी बॉलीवुड के ड्रग किंग कहा जाता था. ड्रग्स और शराब के सेवन ने उनको भीतर से खोखला कर दिया था. अमेरिका में जब उनका इलाज हो रहा था तो डॉक्टर्स ने उन्हें विभिन्न प्रकार के ड्रग्स की एक लिस्ट थमाई थी ताकि वो बताएं कि उसमे से उन्होंने किस किस का सेवन किया है. डॉक्टर्स यह देख कर हैरान थे कि संजय ने सभी पर निशाँ लगा दिए यानी उन्होंने उस लिस्ट में मौजूद हर ड्रग का सेवन किया था. आखिर तब ये ड्रग्स उन तक कैसे पहुँचती थीं? हालांकि अमेरिका में इलाज के बाद संजय ने शानदार वापसी की और जबरदस्त बॉडी भी बनाई और उन्हें एहसास हो गया कि जिंदगी से बड़ा नशा कोई नहीं है. लेकिन आज वह फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं जो चौथे स्टेज का बताया जा रहा है.
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह संगीत की दुनिया में इतने हिट हुए कि सफलता सर चढ़कर बोलने लगी और इसकी मस्ती में वे ड्रग्स और शराब के एडिक्ट हो गए. इसके बाद से ही हनी सिंह के गाने आने बंद हो गए थे और वे रिहैब सेंटर भी गए. लम्बे समय तक अपने चाहने वालों से दूर रहने के बाद हालांकि हनी सिंह ड्रग्स से जंग जीतकर वापसी कर चुके हैं और अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं.
एक्टर फरदीन खान ने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन वे एक एक्टर के तौर पर स्थापित होने में नाकाम रहे. साल 2001 में उन्हें कोकेन के साथ पकड़ा गया था. हालांकि उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया और उसके बाद फरदीन का कभी ड्रग्स केस में नाम नहीं आया.
मनीषा कोईराला जब अपने करियर की ऊंचाईयों पर थीं तब उन्हें ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी. अपने पति सम्राट दहल के साथ रिश्ते खराब होने के चलते वे एडिक्शन का शिकार हो गयीं. लेकिन मनीषा ने ना केवल एडिक्शन से छुटकारा पाया बल्कि उन्होंने कैंसर को भी मात दी. वे कुछ समय पहले फिल्म संजू में भी नजर आई थीं. 90 के दौर में पूजा भट्ट बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं. पूजा ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. पूजा शराब की एडिक्ट थी हालांकि अपने पिता महेश भट्ट के एक मैसेज के बाद उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में फिर से सोचना शुरू किया. हालांकि जब वे उम्र के चौथे दशक में प्रवेश कर गई तब उन्हें एहसास हुआ कि वे इस एडिक्शन के चलते काफी कुछ खो रही हैं और तब उन्होंने शराब छोड़ दी.
ये भी पढ़ें- रित्विक धनजानी ने EX-गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर शेयर किया क्यूट पोस्ट, मिला ढेर सारा प्यार
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर 13 साल की उम्र में ही ड्रग्स लेने लगे थे. मां स्मिता पाटिल के असमय देहांत और अपने पिता के साथ खराब रिश्तों के चलते वे ड्रग्स की तरफ मुड़ गए थे और उन्होंने काफी हार्ड ड्रग्स लेने शुरू कर दिए थे. हालांकि साल 2017 में प्रतीक रिहैब सेंटर से बाहर आए और उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और बेहतरीन बॉडी भी बना ली.