रित्विक धानजानी और आशा नेगी टीवी के चर्चित कलाकारों में से हैं. फैंस इनकी छोटी-छोटी बातों पर नोटिस करते हैं और वह खबर बन जाती है. आशा नेगी के जन्मदिन पर रित्विक धानजानी ने बेहद ही खास अंदाज में विश किया है. इस पोस्ट में दोनों एक –दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल हाल ही में आशा नेगी ने अपना जन्मदिन मनाया है. ऐसे में उनके एक्सबॉयफ्रेंड रित्विक धानजानी ने क्यूट पोस्ट शेयर किया है.
रित्विक ने आशा कि केरल ट्रीप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मैं आशा करता हूं आप जहां भी जाएं वहां का माहौल खुशियों से भर जाएं.
ये भी पढ़ें- नाकाम हुई जाह्नवी कपूर की बॉयोपिक गुंजन सक्सेना
इनके पोस्ट को देखकर फैंस बेहद खुश हैं. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों जल्द ही पैचअप के मूड में हैं.
बता दें आशा नेगी और रित्विक लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रह चुके हैं. कुछ समय पहले ही दोनों की शादी की खबरें आ रही थी. हालांकि अचानक दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.
अब इस पोस्ट को देखकर फैंस के मन में एक नई उम्मीद जगी है. जिसे देखकर लग रहा है कि जल्द दोनों एक-दूसरे के करीब आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बहन की शादी में इस अंदाज में नजर आएं थे सुशांत सिंह राजपूत ,वीडियो हो रहा
आशा नेगी सीरियल पवित्र रिश्ता से मशहूर हुई हैं. इसके साथ ही वह कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं. वह कुछ दिन पहले ही रित्विक के साथ अपने ब्रेकअप की खबर के बारे में खुलासा किया था. वह खुद को टाइम देना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना के सपोर्ट में सामने आई सुशांत कि बहन तो क्वीन ने कहा थैंक यू दी
रित्विक भी अपने नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हैं. लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे के बारे में गलत नहीं बोला है. यहीं वजह है जिससे फैंस इनके दीवाने हैं.