टीवी एक्ट्रेस एकता कौल कुछ ही समय पहले ही मां बनी हैं.अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. लॉकडाउन में उनकों कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एकता मां की खुशी मां बनने के बाद दोगुनी हो गई है.

बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद ही एकता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर दिया है. जिससे उनके फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सुमित व्यास और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद रखा है. शेयर की गई तस्वीर में वेद मजे में शो रहे हैं. उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं पापा सुमित व्यास भी अपने बेटे का साथ देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हिन्दुस्तानीं भाऊ पर भड़की एकता कपूर, लीगल नोटिस को बताया गलत

एकता और सुमित को देखने के बाद ऐसा लग रहा है. बेटे को संभालने के चक्कर में उनकी नींद पूरी नहीं हो पाई है. बेटे के सोने के बाद सुमित अपनी नींद पूरी कर पाते हैं.


प्रेग्नेंसी के टाइम पर सुमित व्यास एकता का पूरा ख्याल रखते थें. बेsuटे के आने के बाद अब दोनों की जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ गई है. सुमित व्यास अपने बेटे की तारीफ करते नहीं थकते हैं. उन्हें अपने बेटे से बहुत ज्यादा प्यार है. एकता को भी अपने बेटे के साथ समय बीताना काफी अच्छा लगता है.

ये भी पढ़ें-रणबीर कपूर की फैमिली के साथ ऐसे टाइम बिता रही हैं आलिया भट्ट, रिद्धिमा

प्रेग्नेंसी के समय से ही एकता अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी थी. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर मं एकता अपने फैमली के साथ पूजा करती नजर आई थी. इसके साथ ही एकता अपने पति के साथ कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

?? #riya #mam

A post shared by Ekta Kaul (@ektakaul12) on

ये भी पढ़ें-यूजर्स ने किया गंदा कमेंट तो भड़की ऐश्वर्या, पुलिस से की शिकायत

इससे पहले एकता कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. एकता शादी से पहले सुमित व्यास के साथ कुछ सालों तक डेट की थी. उसके बाद दोनों ने शादी में बंधने का फैसला लिया था. दोनों साथ में बेस्ट  कपल लगते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...