बीते कुछ दिनों से एकता कपूर अपनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वेब सीरीज xxx2 में आर्मी के वर्दी में लोगों के साथ आपत्तिजनक सीन दिखाया गया है. जिसे लेकर बीग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिन्दुस्तानीं भाऊ ने कई तरह के सवाल उठाएं है.

यह विवाद कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हिन्दुस्तानीं भाऊ ने कहा है कि हमें इस बात का पता नहीं था कि इस वेब सीरीज में हमारे देश के सेना को लेकर इतना गलत दृश्य दिखाया गया है. इस सीरीज से सेना के गलत सीन को हटाना होगा और साथ ही एकता कपूर को वादा करना होगा कि आज के बाद वह कोई भी ऐसा दृश्य नहीं दिखाएंगी.

आगे हिन्दुस्तानी भाऊ ने कहा था कि अगर वह उनकी बात को नहीं मानेंगी तो उन्हें 100 करोड़ रुपये का हर्जाना भरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-यूजर्स ने किया गंदा कमेंट तो भड़की ऐश्वर्या, पुलिस से की शिकायत

हिन्दुस्तानी भाऊ के इस बात पर एकता से बात लेंबे समय से चुपी साधी था लेकिन जब उन्हें लगा कि पानी सर से ऊपर जा रहा है तो उन्होंने इस पर अपनी बात को रखते हुए कहा है कि मैं एक भारतीय होने के नाते हिन्दुस्तानीं सेना की दिल से इज्जत करती हूं अगर मेरी वजह से किसी को कई चोट पहुंची है तो मैं दिल से मांफी मांगती हूं.

 

View this post on Instagram

 

Bani becomes ana this season! While we still debate is @poojabanerjeee better as bani or nivedita ! This memory comes to mind!#whentravelwasathing

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...