फिल्म और टीवी जगत के स्टार्स को आए दिन ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है. कुछ स्टार तो ऐसे हैं जो इन सभी बातों को अनदेखा कर देते हैं तो वहीं कुछ स्टार्स इग्नोर करने के बजाए उस पर एक्शन लेते हैं. इन्ही सभी के बीच सीरियल सास बिना ससुराल कहा कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा का नाम भी खूब चर्चा में बना हुआ है.
ऐश्वर्या को ट्रोलर्स ने परेशान कर रखा है. वहीं इसी बीच ऐश्वर्या ने खुद को चुप रखने की बजाए इस पर एक्शन लेना सही समझा.
ऐश्वर्या ने यूजर्स के कमेंट पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. एश्वर्या ने गंदे कमेंट पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए पूछा है कि क्या किसी को किसी के निजी जीवन में दखल देने और ऐसे गंदे कमेंट करने का अधिकार है. मैं चाहतू हूम इस पर तुरंत करवाई हो.
ये भी पढ़ें-Hindustani Bhau ने Ekta Kapoor को थमाया लीगल नोटिस, लग सकता है
आगे ऐश्वर्या ने लिखा कि यह लिखना क्यों ठीक है मैं क्यों चुप रहूं. यह सब चुप रहकर सुनना सही है क्या? किसी को ऐसे मैसेज भेजने और कहने का कोई अधिकार नहीं है. मेरा मतलब है ना कोई दोस्त, ना कोई सेलिब्रिटी.
दरअसल चिराग रंका नाम के एक यूजर ने ऐशवर्या के फिगर पर गंदा कमेंट किया था. जिसके बाद ऐश्वर्या को यह कदम उठाना पड़ा.
इस पोस्ट को ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर बी पोस्ट कर दिया है. जिसके बाद यूजर ने तुरंत ऐश्वर्या से मांफी मांगी और कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.
ये भी पढ़ें-‘छोटी सरदारनी’ की इस एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी, कहा- नहीं छोड़ रही शो
वहीं सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या सखूजा के कमेंट पर कई फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा है कि इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
ऐश्वर्या यू तो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद सास बिना ससुराल कहा सीरियल में पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें-रजा की मुराद: न उम्र की सीमा हो
इन दिनों ऐशवर्या अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्हें भी बाकी सभी कलाकारों की तरह लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने का इंतजार है.