बिग बॉस फेम रश्मि देसाई इन दिनों घर पर अपने फैमली के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं. यीनी वह इन दिनों जमकर मी टाइम बीता रही है. इस दौरान वह अपने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं.
हाल ही में उन्होंने अपना नया शो द रश्मि देसाई लॉच किया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस के अच्छे रिसपॉन्स भी आ रहे हैं.
रश्मि ने अपना नया वीडियो लॉच किया है जिसका हर कोई दीवाना हो गया है. इस वीडियो में रश्मि लैजा-लैजा सॉन्ग पर झूमती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-मां बनने की तैयारी कर रही थीं भारती सिंह, कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल हुआ प्लान
रश्मि इतनी खूबसूरती से डांस कर रही हैं की जो एक बार इस वीडियो को देखेगा वह बार-बार देखना चाहेगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
View this post on Instagram
Rashmi?? Complete 1.6 followers thank u so much all?? @imrashamidesai #rashmidesai #imrashmidesai
रश्मि के कई दोस्तों ने इस वीडियो की जमकर तारीफ की है. वहीं एक्टर विशाल आदित्या ने कमेंट किया है जो चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कमेंट में लिखा है कि ‘चलो फिर’
इस के बाद क्या था कि विशाल और रश्मि के फ्रेंडस ने कमेंट करते हुए दोनों को एक नया नाम दे दिया है. #virash
ये भी पढ़ें-अभिनेता विद्युत जामवाल की नई पहल ‘‘गुडविल फोर गुड
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि भाई तुम प्लीज रश्मि से शादी कर लो.
बता दें रश्मि देसी का अपने पहले पति से तलाक हो गया है. रश्मि तलाक के बाद अपने काम पर फोक्स कर रही है. बिग बॉस सीजन 13 में टॉप 5 तक पहुंची थीं. वहां पर उन्हें फैंस ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था. नागिन 4 में रश्मि देसाई कर रही थी. जो जल्द ही बंद होने वाला है.
ये भी पढ़ें-Bhojpuri actor Manoj Tiwari ने ऐसे तोड़ा कोरोनावायरस लॉकडाउन का
वैसे तो रश्मि का नाम कई लोगो के साथ जोड़ा जाता है लेकिन फिलहाल रश्मि को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मि अभी शादी की मूड में नहीं है. वह अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं. रश्मि अपने घर में मां के साथ रहती हैं. वह कई बार मां के साथ भी वीडियो भेजती रहती हैं.