कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का नाम टीवी के मशहूर कपल में लिया जाता है. हर्ष और भारती इस साल अपने घर नन्हें मेहमान लाने की प्लानिंग कर रहे थें. उन्होंने इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में बातचीत के दौरान किया था.

हालांकि अभी भारती ने अपने प्लान को पोस्पोंड कर दिया है. लॉकडाउन और कोरोनावायरस को देखते हुए. इन दिनों वह अपने पति हर्ष के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है.

आगे भारती ने बताया मैं इस वक्त कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हूं. माहौल को देखते हुए मैंने अभी अपना प्लान बदल दिया है. हम दोनों चाहते हैं कि हमारा बच्चा स्वस्थ्य माहौल में पैदा हो.

ये भी पढ़ें-अभिनेता विद्युत जामवाल की नई पहल ‘‘गुडविल फोर गुड

इस समय संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इस समय डॉक्टर के पास आना जाना भी खतरे से खाली नहीं है. अगर वह इस समय प्रेग्नेंट हो जाती है तो डॉक्टर के पास रूटुन चेकअप के लिए जाना पडेगा. जो खतरे से खाली नहीं होगा.

ऐसे में भारती अगले साल ही बच्चे की प्लानिंग करेंगी. इस समय वह खुद को सुरक्षित रखना चाहती हैं.

भारती और हर्ष के शादी को लगभग दो साल हो चुके हैं. दोनों एक –दूसरे से बेहद प्यार करते है. इन दिनों वह अपने घर में है. अपनी फैमली के साथ उन्हें कोरोना खत्म होने का इंतजार है. इस समय में अपने घर पर खूबसूरत समय बीता रही हैं.

ये भी पढ़ें-Bhojpuri actor Manoj Tiwari ने ऐसे तोड़ा कोरोनावायरस लॉकडाउन का

भारती के शुरुआती जीवन के बारे में बात करें तो उन्हें अपने शुरुआती दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ा था. हालांकि भारती ने कभी हार नहीं मानी थी. वो कहते है न मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बेहाल बौलीवुड

भारती गरीब परिवार की लड़की थी लेकिन अपने मेहनत के बल पर आज अपना नाम बनाया है. उन्हें आज पूरा देश जानता है. यहीं नहीं भारती का नाम विदेशों में भी मशहूर है. वहां भी लोग उन्हें पसंद करते है. कई बार शो करने के लिए वह विदेश भी जाती रहती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...