टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब का विवाद लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते जा रहा है. मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाती औऱ टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दिकी के बीच हुई लड़ाई के बाद यह और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गया है.

हाल ही में हिंदुस्तानी भाऊ ने अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है. इसके बाद लोग यह कह रहे हैं कि वह कैरा मिनाती के सपोर्ट में आने के लिए अपना टिकटॉक अकाउंट डीलीट किया है.

ये भी पढ़ें-इस टीवी एक्टर ने रोमांटिक अंदाज में मनाई एनिवर्सरी देखें फोटो

जबकी टिकटॉक अकाउंट डिलीट होने का मकसद कुछ और ही है. एक रिपोर्ट में हिन्दुस्तानी भाऊ ने खुलासा किया है कि मैं कैरी मिनाती को सपोर्ट करने के लिए नहीं बल्कि चाइना के विरोध में अपना टीकटॉक अकाउंट डिलीट किया है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में पति के साथ मिलकर ये काम कर रही है दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर

आगे उन्होंने अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा यह लोगों का मनोरंजन तो करता है लेकिन साथ ही यह लोगों तक गलत जानकारी भी पहुंचाता है. अब इस चाइनीज एप की रेंटिग लगातार गिर रही है और एक दिन यह दुनिया से गायब हो जाएगा मैं यहीं चाहता हूं.

ये भी पढ़ें-ICU में भर्ती एक्टर आशीष रॉय ने फेसबुक पर मांगी मदद

मेरे बहुत से दोस्त और करीबी है जो अब भी लगातार टीकटॉक चला रहे हैं मैं उनसे ये तो नहीं कहूंगी वो भी न यूज करें लेकिन मैं इस एप को बर्बाद करने के लिए अकेले ही काफी हूं.

बिगबॉस में हिन्दुस्तानी भाऊ के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. हिन्दुस्तानी भाऊ के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोअर्स  है जो उन्हें बहुत पसंद करते हैं.

इन दिनों लगातार टीकटॉक पर फॉलोअर्स गिरते जा रहे हैं जिस वजह से कई लोग खुस भी हैं तो वहीं कई फिल्म स्टार्स ऐसे भी हैं जो लगातार टीकटॉक पर अभी भी अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...