कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सारे काम काज ठप पड़े हुए हैं.जिसके चलते  कई फिल्म व टीवी कलाकारों को भी भुखमरी व आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.कोरोना के ही दौर में  अमिताभ बच्चन,देवानंद,विनोद खन्ना  व दिलीप कुमार सहित कई दिग्गज कलाकारो के साथ हिंदी व पंजाबी की तीन सै से अधिक फिल्मों और ‘महाभारत’सहित करीगन 15 टीवी सीरियलों में अभिनय कर चुके मशहूर अभिनेता सतीश कौल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.

जी हाॅ!बी आर चोपड़ा निर्मित सीरियल‘‘महाभारत’’में देवराज इंद्र का किरदार निभा चुके अभिनेता सतीश कौल अपनी उम्र के 67 वें पड़ाव पर जबरदस्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे है.इसे महज संयोग कहा जाए या कुछ और कि इन दिनों वही ‘महाभारत’सीरियल एक साथ दूरदर्शन के अलावा ‘कलर्स’,‘स्टार भारत’,डीडी रेट्ो सहित दूसरे चैनलांे पर प्रसारित हो रहा है,मगर सतीश कौल द्वारा सार्वजनिक रूप से मदद की गुहार लगाए जाने के तीन दिन बाद भी उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.जबकि सतीश कौल सीरियल‘महाभारत’के अलावा अमिताभ बच्चन,दिलीप कुमार,गोंवदा, सुभाष घई,अनिल कपूर सहित कई कलाकारांे के संग ‘कर्मा’,‘अंाटी नंबर वन’,‘राम लखन’ जैसी  हिंदी और पंजाबी की तीन सौ से अधिक फिल्मो ंमें अभिनय कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-हिंदुस्तानी भाऊ ने डिलीट किया अपना TikTok अकाउंट, बताई ये वजह

एक समाचार एजंसी से बात करते हुए 66 वर्षीय अभिनेता सतीश कौल ने अपनी ब्यथा और आर्थिक ंतंगी की मुसीबत का जिक्र करते हुए कहा है-‘‘मैं लुधियाना में एक छोटे से किराए के मकान में रह रहा हूं.मैं इससे पहले लुधियाना के एक वृद्ध आश्रम में रह रहा था.मेरी सेहत ठीक है लेकिन लॉकडाउन के चलते हालात खराब हो गए हैं.लॉकडाउन के चलते मेरी मुश्किलें कई गुना बढ़ गईं हैं. मुझे घर का किराया देने,दवाइयां और राशन वगैरह खरीदने के धन की सख्त जरूरत है.मुझे एक छोटे से मकान का हर माह साढ़े सात हजार रूपए किराया देना पड़ता है.मैं लोगों से मदद की गुहार लगा रहा हूंू.अपना सब कुछ गंवा देने और बीमार होने के बाद सरकार से पांॅच लाख रूपए की मदद मिली थी.मगर धीरे-धीरे यह रकम मकान का किराया देने,इलाज और दवाइयों में खर्च हो गए.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...