वक्त वक्त की बात है.एक वक्त वह था जब हास्य कलाकार के तौर पर छोटे परदे के स्टार कलाकार के रूप में अभिनेता आशीश रौय की तूती बोलती थी.यह भी महज संयोग ही है कि इन दिनों जब दूरदर्शन पर 1997 में बने सीरियल ‘‘ब्योमकेश बक्षी’’का पुनः प्रसारण हो रहा है,तब इसी सीरियल में अभिनय कर चुके 55 वर्षीय अभिनेता आशीश रौय अपने इलाज के लिए अपने फेशबुक पेज के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.आशीश रौय ने सत्रह मई को अपने फेशबुक पेज पर लिखा कि वह अस्पताल में आई सीयू में भती हैं.उन्हे डायलेसिस करवानी है,इसलिए उन्हें मदद चाहिए.

आशीश रौय के फेशबुक पेज पर लोगों ने जो लिखा है,उसके अनुसार अब तक अभिनेता हितेन पेंटल,आनंद दसानी,फिल्मकार हंसल मेहता,विन्टा ंनंदा आदि ने उन्हे मदद भेजी है.
ज्ञातब्य है कि अभिनेता आशीश रौय को 2019 में लकवा मार गया था,तभी से वह बीमार चल रहे हैं.जनवरी 2020 में उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उस वक्त उनकी सेहत अचानक तेजी से गिरने लगी थी.तब फेशबुक पेज पर आशीश रौय ने ईश्वर से मौत की गुहार लगाते हुए लिखा था-‘‘सुबह की काफी बिना शक्कर की,....ये मुसकुराहट मजबूरी में है जी..भगवान उठा ले मुझे..’’

ये भी पढ़ें-नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी, जानें क्या है पूरा मामला

ज्ञातब्य है कि आशीश रौय मुंबई में अकेले ही रहते हैं.उन्होने विवाह नही रचाया.उनकी एक बहन कोलकोता में रहती हैं.आशीश रॉय ने ‘ब्योमकेश बक्षी’,‘बनेगी अपनी बात’, ‘मूवर्स एंड शेकर्स’,‘बा बहू और बेबी’,‘मेरे अंगने में ’,‘आंरभ’,कुछ रंग प्यार के’,‘ससुराल सिमर का’ सहित कई सीरियलों के अलवा ‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस’,‘होम डिलीवरी’,‘राजा नटवरलाल’ और ‘बरखा’फिल्मों में अभिनय कर बतौर अभिनेता जबरदस्त शोहरत बटोरी.इतना ही नहीं आशीश रॉय ने कई कलाकारों को अपनी आवाज देते हुए फिल्मों में उनके संवाद डब किए हैं.उन्होने ‘सुपरमैन रिटर्न’,‘द डार्क नाइट’,‘मैन आफ स्टील’,‘गार्डियंस आफ ग्लैक्सी’,‘द लीजेंड आफ टार्जन’जैसी हौलीवुड की अंग्रेजी फिल्मों के संवाद हिंदी में डब किए हैं.पर पिछले तीन वर्ष से उन्हे कोई काम नहीं मिल रहा था.जबकि वह लगातार टीवी निर्माताओ और फिल्मकारों को काम देेने की गुहार लगाते रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...