मेरी बड़ी बहन के लड़के की शादी दिल्ली में थी. मैं ने पति और मेरे छोटे भाईभाभी के साथ 2 जून का एसी-3 टायर कोच में आरक्षण करा लिया. परंतु मेरे भाई से गलती यह हो गई कि यह नहीं देखा कि टिकटें 2 जून की न हो कर 3 जून की थीं. हम 2 जून को ठीक समय पर बांद्रा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अपनी सीट नंबर देख कर बैठ गए. बांद्रा से चल कर ट्रेन बोरीवली पर रुकी. वहां पर मुसाफिर चढ़े. उन्होंने हम से कहा कि ये सीटें तो उन की हैं. मेरे भाई ने कहा कि ये सीटें हमारी हैं. बहसबाजी में किसी ने टिकटें नहीं देखीं. ट्रेन चल पड़ी. थोड़ी देर बाद टिकटचैकर चार्ट ले कर आया जिस पर रिजर्वेशन हमारा न हो कर उन यात्रियों का था. चैकर ने हमारी टिकटें देखीं और कहा कि ये तो कल 3 जून की हैं. हम चारों टैंशन में आ गए. चैकर ने हमें अगले स्टेशन पर उतर जाने को कहा. यदि वह चाहता तो उस स्टेशन तक का किराया जुर्माने के साथ ले लेता. इतना ही नहीं, उस ने फोन से संदेश भेज कर अपने आदमी के साथ हमें स्टेशन के बाहर निकालने में भी मदद की. उस चैकर और उस दिन के सफर को हम कभी नहीं भुला सकते.
कृष्णा कुमार, मुंबई (महा.)
*
हम दोनों वृद्ध पतिपत्नी राजधानी ऐक्सप्रैस से दिल्ली से मुंबई अपने बेटे से मिलने जा रहे थे. एसी सैकंड क्लास में हमारी लोअर बर्थ थीं. हमारे पास सामान काफी था. दिल्ली से कुछ आगे पहुंचने पर एक अधेड़ उम्र के महाशय हमारी बर्थ पर आ कर बैठ गए. उन की बर्थ ऊपर की थी और वे भी मुंबई जा रहे थे. वे सज्जन मेरी बर्थ पर बैठे रहे. खाना भी वहीं खाया. हमें काफी असुविधा हो रही थी. कहने के बाद आखिरकार रात में वे सज्जन अपनी बर्थ पर चले गए.
सुबह जब आंख खुली, पता चला कि ट्रेन मुंबई पहुंच चुकी है. हमें बोरीवली स्टेशन पर उतरना था. हम लोग परेशान होने लगे कि इतना भारीभरकम सामान ले कर स्टेशन पर कैसे उतर पाएंगे. पता चला कि अगला स्टेशन बोरीवली आएगा. गाड़ी सिर्फ 2-3 मिनट ही रुकेगी. इतने में वे सज्जन ऊपर अपनी बर्थ से उतरे और हम से पूछा कि कहां उतरना है? हम ने बोरीवली बताया. इतने में बोरीवली स्टेशन आ गया. उन्होंने स्वयं हमारे बैग उठाए. हमें ट्रेन से उतार कर हमारा सामान प्लेटफौर्म पर रख दिया. हमारा बेटा भी वहां पहुंच गया. उन्होंने बेटे से हाथ मिला कर बड़े प्रेम से हमें विदा किया. हम इतने शर्मिंदा थे कि उन से आंख नहीं मिला पाए.
बी डी जोशी, पिथौरागढ़ (उ.खं.)