इस वक्त सबसे ज्यादा परेशान हैं वो बच्चें जो घर में हैं और अपनी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से ना तो स्कूल जा पा रहे हैं ना कोचिंग ना कॉलेज तो ऐसे में वो परेशान हैं कि उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है औऱ डिप्रेशन में भी जा रहे हैं ,
बनारस के एक आशुतोष पांडेय का भी यही सवाल था कि कैसे करें पढ़ाई महौल नहीं मिल रहा है तो ऐसे बच्चों से ये कहना चाहुंगी की उनको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं हैं.थोड़ी सी संकट की घड़ी है लेकिन जल्दी ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा कि इस वक्त पूरा देश ही रुका हुआ सा है.वो घर पर ही अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सकते हैं.कुछ लोगों के इग्जाम थें जो टल गए हैं तो उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें ये सोचना चाहिए उन्हें अपनी परीक्षा के लिए और तैयारी करने का मौका मिल गया है और उन्हें घर पर ही अपनी प्रिपरेशन करनी चाहिए.
सबसे पहले तो आपके पास नेट उपलब्ध है औऱ आप नेट पर कापी अच्छी तरह अपने पढ़ाई से संबंधित टॉपिक्स का हल ढ़ूढ़ सकते हैं
ये भी पढ़ें-#coronavirus: लौकडाउन में बच्चे की दिनचर्या और भोजन का रखें खास ख्याल
अगर आपको कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने टीचर को फोन करके फोन पर उस समस्या का हल पूछ सकते हैं और जाहिर है कि कोई भी शिक्षक आपको जानकारी देने से या फोन पर आपकी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का हल बताने से मना नहीं करेगा.
इस वक्त कुछ बच्चे तो स्काईप पर अपने टीचरों से पढ़ाई कर रहे हैं तो आप भी ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं क्योंकि यदि आपके पास ये सेवा उपलब्ध है उसका लाभ उठायें.
मानती हूं हर किसी के पास ये उपलब्ध नहीं हो सकता है तो खुद से थोड़ा सा मेहनत करके पढ़ाई करे ताकि उसकी पढ़ाई में कोई कमी ना आए
अगर वो कुछ आगे का नया नहीं सीख पा रहा है तो उन चीजों को ही वापस रिवाइज़ करें जो वो पढ़ चुका है यकीन मानें तैयारी और अच्छी हो जाएगी.इंटरनेट पर भी आपकी हर समस्या का हल मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: कोरोना से न बढ़ने दे दिल की दूरी
ज्यादा बोरिंग लगे तो म्यूजिक सुनिए और साथ में थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई करिए इससे आपका माइंड भी फ्रेश रहेगा और आपको और पढ़ने का मन करेगा.
एक तरह से आप ये सोचें की हो सकता है आप जो परीक्षा देने वाले थें उसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं रहे होंगे तो अब आपके पास मौका है घर में पढ़िये और अपनी तैयारी को और भी मजबूत बनाइए साथ फैमिली के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड करिए मस्ती करिए यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा लगेगा.