एक ओर कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है. कुछ संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सभी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है यानी घर में ही रहने पर जोर दिया जा रहा है, साफसफाई का ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा था, वहीं थोक और फुटकर सब्जी बेचने वालों पर यह नियम लागू नहीं था, पर अब ऐसा नहीं होगा.

इसी को ध्यान में रखते हुए अब तमाम सब्जी मंडियों में सख्ती बरती जा रही है और सोशल डिस्टेंस के तहत मास्क जैसी जरूरी चीजों को अपनाने के साथ ही सावधानी बरतने पर खासा जोर दिया जा रहा है.

इसी के तहत देश की सब से बड़ी फलसब्जी मंडी आजादपुर, दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. यह थोक बाजार तकरीबन 80 एकड़ में फैला हुआ है.

ये भी पड़ें-आम की फसल पर मंडरा रहा रोग, बरतें सावधानी

नए निर्देश के मुताबिक, मंडी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक फलों की. साथ ही, सभी व्यापारी ऑडईवन फॉर्मूले के तहत ही अपना शेड खोल पाएंगे.

आजादपुर कृषि उत्पाद बाजार समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि मंडी में 22 बड़े शेड हैं, जिन में सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं. यहां रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं. साथ ही, ट्रकों की लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं, जिस में फलसब्जी लदी होती है. अब तक एक व्यापारी के लिए 3-4 ट्रक मंडी के अंदर जाते थे, इस से जाम की समस्या होती थी. पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. यानी एक व्यापारी के लिए केवल एक ट्रक ही अंदर जा सकेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...