वाह रे कोरोना… जिस ने पूरी दुनिया की आंखें खोल दी, वहीं चीन की दगाबाजी सामने आई है. चीन ने अपने अजीज दोस्त पाकिस्तान को बातों के जरीए ऐसा लपेटा कि न आह निकल रही है, न वाह. हर ओर किरकिरी हो रही है.
दरअसल, चीन ने हाई क्वॉलिटी N-95 मास्क के नाम पर पाकिस्तान को करोड़ों की तादाद में अंडरगारमेंट्स से बने मास्क भेज दिए. वहीं पाकिस्तान सरकार ने बिना देखे इसे अस्पतालों में पहुंचा दिया, लेकिन डॉक्टर इसे देख कर हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें-Coronavirus Lockdown: ताली-थाली से दिए की लाली तक, क्या दूर हो
डॉक्टरों ने यह माना भी है कि ये कोरोना वायरस को रोकने के लायक नहीं हैं और अंडरगारमेंट्स से बने हुए हैं.
जी हां, इस का खुलासा पाकिस्तान के एक टीवी चैनल एनबीटीवी ने किया है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया इस खबर को फेक न्यूज बता रहा है. हो सकता है कि यह मुस्लिम विरोधी जिहाद का हिस्सा हो.
पाकिस्तानी मीडिया के सीनियर मेंबर हैरिस अली ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसा कोई न्यूज चैनल नहीं है. साथ ही, यह भी कहा कि यह फरवरी तक ही एक्टिव था. जिस चैनल से यह खबर आई, उस का लोगो भी अलग था.
वैसे, एनबीटीवी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तान को तगड़ा चूना लगाया दिया है और हाई क्वॉलिटी N95 मास्क की जगह अंडरगारमेंट से बने मास्क भेज दिए हैं.
इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर भी यह मास्क जम कर वायरल हो रहा है. लोग पाकिस्तान सरकार का मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को ये मास्क उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये इस्लाम के खिलाफ हैं, वहीं कुछ लोग मानते हैं कि चीन और पाकिस्तान अच्छे दोस्त हैं और चीन से जो भी मिले, पाकिस्तान को उसे गिफ्ट समझ कर रख लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: कोरोना : बिगड़ रहे हैं अमेरिका के हालात
इधर, पाकिस्तानी सेना ने अपने नागरिकों से घर के अंदर जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
लेकिन पाकिस्तानी लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी चीजों का ख्याल नहीं रख रहे हैं. नमाज पढ़ने के लिए लोग भारी तादाद में मस्जिदों में अब भी जुटते हैं और रोके जाने पर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं.
जागरूकता की कमी, सरकार की नाकामी और अस्पतालों की हालत खराब होने के कारण कोरोना मरीजों की तादाद हर रोज बढ़ रही हैं.
पाकिस्तान ही इस धोखाधड़ी के नाम पर नहीं ठगा गया है, यूरोप के कई देशों ने भी इस से पहले शिकायत की थी कि चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब क्वालिटी के हैं. स्पेन और नीदरलैंड्स ने तो मेडिकल सप्लाई वापस करने का भी फैसला कर लिया.
एक ओर चीन द्वारा फैलाया गया कोरोना और फिर इस से निपटने के नाम पर मास्क, कोरोना किट, वेंटिलेटर बेचना कहीं यह फितरत तो नहीं.
लोग तो घरों में दुबके रहे, बाहर निकलने पर मास्क जैसी चीजों को सलाह देते अघाते नहीं थक रहे, वहीं चीन घटिया माल को खपा कर पैसा बनाने में लगा है. इस में कहीं न कहीं अंतर्राष्ट्रीय साजिश की बू नजर आती है.