कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रितेश सिद्धवानी व फरहान अख्तर की कंपनी ‘एक्सेल इंटरटेनमेट’ द्वारा निर्मित फिल्म ‘रईस’ के प्रदर्शन की तारीख बदल दी गयी है. अब यह फिल्म 27 जनवरी 2017 को नहीं रिलीज होगी. ज्ञातब्य है कि फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं.

अब फिल्म के प्रदर्शन के टलने की वजह इसका पुनः फिल्मांकन किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो उरी पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बने माहौल के चलते फिल्म ‘रईस’ के निर्माता रितेश सिद्धवानी को बड़े दुखी मन से अपनी फिल्म ‘रईस’ से माहिरा खान को हटाने का निर्णय लेना पड़ा है.

अब निर्माता माहिरा खान की जगह किस भारतीय कलाकार को शामिल करें, इस पर विचार कर रहे हैं. नई अभिनेत्री का नाम तय होने के बाद उन्हें फिल्म को पुन फिल्माना पड़ेगा. क्योंकि फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग तो काफी समय पहले ही पूरी हो गयी थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...