छोटे पर्दे के पौपुलर सेलिब्रिटी Rashmi Desai और Siddharth Shukla कलर्स चैनल का शो Big Boss 13 में कंटेंस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस शो में दर्शकों को Siddharth Shukla और Rashmi Desai के बीच केमिस्ट्री के साथ-साथ काफी नोक झोक देखने को मिली. जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आई. तो इसी बीच ये खबर आ रही है कि मेकर्स एक बार फिर से इन दोनों को एक साथ लाने की योजना बना रहे हैं. जी हां, Big boss 13 फिनाले के बाद ये दोनों फिर से छोटे पर्दे पर साथ आ सकते हैं.

बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 का हिस्सा रह चुके हैं और इस सीजन के विनर भी रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बार फिर खतरों के खिलाड़ी में एक जोड़ी के तौर पर नजर आ आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘हैक्ड’ इस बात पर रोशनी डालती है कि किस तरह इंटरनेट लोगों की जिंदगी

साथ ही, अन्य सेलिब्रिटीज को भी सीजन में भाग लेने के लिए कौल किया जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस स्टंट- शो में एक-दूसरे के साथ कौन कौन से सदस्य काम्पिट करेंगे.

ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ सेलिब्रेट हुआ जूनियर बच्चन का बर्थडे

View this post on Instagram

Proud? Prouder… Proudest!?? 'elite club membership'!!!!?? Rashami is literally setting records. One. On. One. She's stealing so many hearts and I'm so so proud that I stan her?♥️ Will always be super proud of her immense hardwork and dedication. A person who never took any opportunity for granted, but worked on every single task with all her efforts!!!✨ P.S.- you all noticed that when rashami won and got the immunity,asim was so happy…You can see in this edit ❤ @imrashamidesai @asimriaz77.official @realsidharthshukla #Queening #rashamidesai #bb13 #biggboss #voot #colors #devoleena #devoshami #asimriyaz #asimriaz#devorashami_fanpage #rashmidesai #devoleena #DevoleenaBhattacharjee #devoshami #asimriyaz #asimriaz #devorashami_fanpage #rashmians #bb13 #tinadatta #uttaran #biggboss #biggboss13 #colors #colortv #voot #TeamRD #supportrashamidesai #bbcantbreakrashami #siddharthshukla #sidra #rasim

A post shared by rashami desai (@awdorable.rashami) on

बिग बौस का यह सीजन 15 फरवरी को आफ-एयर होने जा रहा है और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ इसकी जगह आन एयर होगा. इस शो में धर्मेश येलांडे, रानी चैटर्जी, करण पटेल, बलराज सयाल, अमृता खानविलकर, करिश्मा तन्ना, आरजे मलिश्का अदा खान, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, जैसी कंटेंस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...