कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला विवादित शो Big Boss 13 के घर में आए दिन घरवालों के बीच रिश्ते बनते भी है और टूटते भी हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, घर में क्या नया ट्विस्ट चल रहा है. Shehnaz Gill और Siddharth Shukla के बीच जमकर लड़ाई हुई Shehnaz के तो आंसू भी निकल पड़े.

घर में शहनाज से सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती को लेकर पूछा जाता है तो वह दावा करती हैं कि वह सिद्धार्थ से भावुक तौर पर जुड़ी हैं, लेकिन फिर बाद में वह सिद्धार्थ के दुश्मन ग्रुप के साथ जाकर बैठती हैं. वहीं उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती पर जब सवाल उठाया गया और पूछा गया कि क्या यह सिर्फ गेम के लिए हैं, जिसे वह मान लेती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ उनसे बहस करने लगते हैं.

https://www.instagram.com/tv/B8Lzah1g3T5/?utm_source=ig_web_copy_link

इसके बाद शहनाज और सिद्धार्थ को बाथरुम में लड़ते हुए देखा जाता है और शहनाज को रश्मि देसाई से बात करते देखा जाता है. शहनाज रश्मि से कहती हैं, "ऐसा फेम नहीं चाहिए मीडिया में."

एक रिपोर्ट के मुताबिक  एक प्रोमो क्लिप में देखा जा सकता है कि घर की प्रतिभागी माहिरा शर्मा की शहनाज को 'गंद' कहने को लेकर आलोचना की जाती है. ऐसे में माहिरा को आगे कहते सुना जाता है कि शहनाज ने एक बार उनसे कहा था कि, "तू क्या है, तेरा लेवल क्या है."

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सिद्धार्थ और शहनाज आपस में बात तक भी नहीं कर रहे थे और जब शहनाज सिद्धार्थ से बात करने गई तो सिद्धार्थ ने ये कह कर माना कर दिया कि मैं ऐसे फेक लोगों से दूर ही रहता हूं. इसके बाद जब शहनाज से सिद्धार्थ से इसकी वजह पूछी तो सिद्धार्थ ने ये कहा कि जो लड़की अपने मां बाप की सगी नहीं हुई वो दूसरों की कैसे हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...