अपने 27 साल के कैरियर में निर्देशक Vikram Bhatt अमिताभ बच्चन से लेकर Aamir Khan तक कई दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्में बना चुके हैं. इन दिनों वह टीवी कलाकारों को अपनी फिल्म में लेकर कंटेंट प्रधान सिनेमा बना रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी नई फिल्म Hacked सात फरवरी को प्रदर्शित होने वाली है. फिल्म Hacked इंटरनेट से किस तरह लोगों की निजी जिंदगी पर हमला हो रहा है, उसकी कथा बयां करती हैं.
आपकी पिछली फिल्म‘‘घोस्ट’’को बाक्स आफिस पर दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था ?

जी हां! आपने एकदम सही फरमाया. आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं कि यह फिल्म सही ढंग से प्रदर्शित नहीं की गयी थी. लेकिन मैं अपने कैरियर में बहुत पहले ही यह बात समझ चुका था कि फिल्म की लाश सिर्फ निर्देशक ही अकेले अपने कंधे पर उठाता है. मार्केटिंग ठीक से नहीं हुई. प्रचार ठीक से नहीं हुआ. फिल्म सिर्फ दो थिएटर में ही रिलीज हुई थी. 18 फिल्मों के साथ प्रदर्शित हुई थी. इसके बावजूद सारा आरोप निर्देशक पर ही लगा. इसलिए मैंने पहले से ही मान लिया है कि कसूर किसी का भी हो, अंततः कसूर मेरा ही है. कुछ भी हो हाथ जोड़ लो, माफी मांग लो कि आगे से नहीं करेंगे और आगे बढ़ जाओ. हम गलती स्वीकार कर यह निर्णय ले सकते हैं कि भविष्य में इनके साथ काम नहीं करना है. आप यह निर्णय ले सकते हैंं कि अब भविष्य में इस निर्माता या इस डिस्टिब्यूटर के संग काम नहीं करना है. मैं बहाना बनाने में यकीन नहीं करता. दोष चाहे जिसका भी हो, मैं उसे अपना ही दोष मान लेता हूं.

Vikram-Bhatt-Hina-Khan-and-Rohan-Shah-ON-SET-OF-FILM-HACKED

तो फिल्म का प्रदर्शन टेढ़ी खीर हो गया है ?

जी हां! फिल्म बनाने से ज्यादा मुश्किल फिल्म चलाना हो गया है. मैं अपनी फिल्म को थिएटर की बजाय सीधे डिजिटल माध्यम में रिलीज करने में यकीन नही करता. ऐसे में थिएटर के लिए फिल्म बनाना बहुत बड़ी चुनौती हो गयी है. ‘जीस्टूडियो’ वाले फिल्में रिलीज कर पा रहे हैं. इसलिए अब फिल्म में कुछ हटकर बात कहनी पड़ेगी. कुछ नया कहना होगा.अब सवाल यह हो गया है कि आप अपनी फिल्म देखने के लिए लोगों को ढाई सौ से तीन सौ रूपए खर्च करने के लिए तैयार कर पाते हैंं या नहीं.अब हमारी फिल्म के ट्रेलर का रिस्पांस बहुत ही जबरदस्त है.यह ट्रेंडिंग  है. इससे हमारी जान मेंं जान आयी. लोगों की इस फिल्म को दर्शकों की रूचि जागृत हुई है.

ये भी पढ़ें- फैमिली के साथ सेलिब्रेट हुआ जूनियर बच्चन का बर्थडे

नई फिल्म ‘‘हैक्ड’’ में क्या नया है ?

यह फिल्म वर्तमान समय की अति ज्वलंत समस्या पर है,जिसका कोई निदान नही है. इंटरनेट व डिजिटिलाइजेशन के चलते जिस तरह से लोगो की निजी जिंदगी के सारे रहस्य पूरी दूनिया के पास पहुंच गए है और कुछ लोग किस तरह हमारी निजी जिंदगी की जानकारियां इंटरनेट से चुुराकर उसका उपयोग हमें बर्बाद करने के लिए कर रहे हैं,उसकी बात करती है.

यह फिल्म बनाने से पहले किस तरह का शोधकार्य किया ?

सबसे पहले तो मेेरे निजी जीवन से जुड़ी घटना है. एक शख्स जो लदन में रहता है, उसने मेरे नाम व मेरी ही फोटो के साथ अपना फेशबुक एकाउंट बना रखा है और लड़कियों को फिल्म में हीेरोईन बनाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर रहा है. मैंने कई शिकायतें की,प्रयास किए,पर उसका एकाउंट आज भी बंद नहीं हुआ है. फिल्म बनाने का निर्णय करने के बाद मैंने गहन शोधकार्य किया. तो पता चला कि हम इस नई तकनीक@इंटरनेट की गिरफ्त में हैं, हम खुद नहीं जानते. शोधकार्य से पता चला कि हमारे बैंक एकाउंट, आधार कार्ड,पैन कार्ड सब कुछ इंटरनेट पर है और यदि काई आपको इंटरनेट पर बर्बाद करने पर उतर जाए, तो समझ लीजिए कि आप गए और यह कितना डरावना हो सकता है, इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते. यह कहानी तीन चार वास्तविक कहानियों का मिश्रण है. क्लायमेक्स को छोड़कर हमारी फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, वह सब रीयल @वास्तविक है.

फिल्म की कहानी के संदर्भ में क्या कहना चाहेंगे ?

यह कहानी एक फैशन मैगजीन की एडीटर समीरा खान (हीना खान) की है,जिसकी इमारत में रहने वाला 19 साल का हैकर विवेक (रोहन शाह) उसके प्यार में पागल होकर किस तरह उसे अपने प्यार को स्वीकार करने के लिए समीरा के बैंक एकाउंट सहित सारी जानकारियां हैक्ड कर उसकी जिंदगी नरक बना देता है.
आपने पिछली फिल्म ‘‘घोष्ट’’ में टीवी कलाकार सनाया को लिया था.

इस फिल्म में भी आप टीवी कलाकार हीना खान और रोहन शाह को लिया है ?

क्योंकि टीवी कलाकार लोकप्रिय हैं. सुंदर है और प्रतिभाशाली हैं.

Vikram-Bhatt

पर टीवी कलाकारों के साथ काम करना ?

देखिए,टीवी कलाकारों की समस्या यह है कि उनके दिमाग में अजीब अजीब से टीवी के नियम बस गए हैं. मसलन-12 घंटे काम करेंगे, प्रति दिन के हिसाब से मेहनताने की बात करेंगे. उन्हें फिल्म का कल्चर समझ में नही आता. मैंने टीवी किया नहीं. मैंने तो अमिताभ बच्चन से लेकर आमीर  खान तक सभी के साथ काम किया है, किसी ने भी मुझसे घंटे या प्रति दिन वाली बात नहीं की.

ये भी पढ़ें- मेरा लेखन किसी को भी आहत करने के लिए नहीं है : रोहन शाह

हीना खान पांच वर्ष तक ‘‘सेक्सिएट एशियन ओमन’’ का खिताब जीतती रही हैं. क्या इस कारण उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया ? 

देखिए,सेक्सी लड़कियों की संख्या कम नहीं है. आप इंस्टाग्राम पर जाएं, तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी, इतनी सेक्सी लड़कियां नजर आएंगी. हीना खान एक बेहतरीन अदाकारा हैं. मुझे अच्छी कलाकार चाहिए थी. महज खूबसूरती देखकर किसी को काम नही देता.

पर अब कई फिल्मकार इंस्टाग्राम पर कलाकार के फौलोअर्स की संख्या देखकर उन्हे फिल्में देने लगे हैं ?

यह बेवकूफों की रीत है. गूगल ट्रेंडस से अच्छा तो बैरोमीटर कुछ है ही नहीं. आप एक लाख फालोवर्स वाली लड़की और एक मिलियन फालोवर्स वाली लड़की को लेकर गूगल ट्रेंड पर कम्पेअर कीजिए, आपको जवाब मिल जाएगा. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. इंस्टाग्राम के आधार पर लोकप्रियता को जज करने वाले यह नहीं देखते कि यह कलाकार कहां पर लोकप्रिय हैं? इनके दो मिलियन फालोअर्स भारत के है या चीन के हैं या अमरीका के हैं? या इसे क्यों फालो कर रहे हैं. इसने खरीदे हुए तो नहीं हैं? पर भारतीय फिल्मकार इन सारे तथ्यों पर गौर नहीं करते. सिर्फ देखा कि इसके दो मिलियन फालोअर्स हैं, चलो इसे ले लेते हैं. मैं इसमें यकीन नही करता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...