सवाल
मैं दिल्ली की रहने वाली 26 वर्षीया लड़की हूं. कुछ हफ्तों पहले मेरी अरेंज मैरिज होने वाली थी. मैं मौडल हूं और एक्टिंग में कैरियर बनाना चाहती हूं. जिस लड़के से मेरी शादी होने वाली थी वह इंजीनियर था. उस लड़के को मेरे कैरियर से कोई परेशानी नहीं थी. मेरे मम्मीपापा को लड़का और उस का घरबार बेहद पसंद था. शुरूशुरू में तो सब ठीक था लेकिन जैसेजैसे शादी का दिन करीब आता गया, लड़के के घरवालों की मांगें बढ़ती गईं. हम उन की मांगें पूरी करने में असमर्थ थे जिस कारण रिश्ता तोड़ना पड़ा. ऐसा लगने लगा है जैसे मुझ पर वज्रपात हुआ है. लगता है जैसे मैं डिप्रैशन में जा रही हूं. क्या करूं, समझ नहीं आता. कोई उपाय दीजिए.
ये भी पढ़ें- दो महीने से मेरी बेटी का बर्ताव बदल गया है, मैं क्या करूं?
जवाब
देखिए, आप यह सोचिए कि कितना अच्छा हुआ जो आप एक लालची परिवार में जाने से बच गईं. वह व्यक्ति जो आप की प्रतिभा न देख कर आप का पैसा देखे, आप का चरित्र न देख कर आप की हैसियत देखे, वह आप के लिए सुयोग्य हो ही नहीं सकता.
शादी से पहले जब वह मुंह खोल कर मांग पर मांग किए जा रहा था तो सोचिए शादी के बाद आप को और आप के परिवार को कितना तंग करता.
ये भी पढ़ें- स्कूल में बच्चे मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हैं, मैं क्या करूं?
आप का दुखी होना जायज है. आप की शादी टूटी है, आप को आघात लगा है. लेकिन इस दुख को डिप्रैशन का रूप लेने से रोकना खुद आप के हाथ में है. आप के सामने आप का कैरियर है. जिस स्थिति में अभी आप हैं उस में 2 ही चीजें हो सकती हैं, एक कि आप डिप्रैस्ड हो कर अपनी जिंदगी के कुछ कीमती महीने या साल खराब कर लें, दूसरा, कि आप अपने कैरियर में आगे बढ़ें और उस व्यक्ति को दिखा दें कि उस ने क्या खोया है.
दूसरी स्थिति ज्यादा सही लगती है, है न? अपने दुख को अपना प्रेरणास्रोत बना कर आगे बढि़ए, अपने दिलोदिमाग में इस एक घटना को घर करने मत दीजिए.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem