इस साल हुए WWDC सम्मेलन में, एप्पल iOS 10 को प्रदर्शित किया गया, जिसे अब तक इस कम्पनी का सबसे बड़ा आईओएस माना गया है. हर साल की तरह, एप्पल ने इस लेटेस्ट ओएस को आईफोन 7 और 7 प्लस के बाद, आम जनता के लिए उपलब्ध करवाया.
जैसाकि हर तकनीक में होता है कि उसके कुछ अच्छे फीचर्स होते हैं और कुछ बुरे फीचर्स भी होते हैं. आइए जानते हैं iOS 10 के अच्छे और बेकार फीचर्स के बारे में:
विजेट, रिवैम्पड नोटिफिकेशन सेंटर और कंट्रोल सेंटर
iOS 10 के बारे में अच्छे फीचर्स की बात करें तो इसके नोटिफिकेशन बहुत रिच हैं और ऊपर दिए गए बाकी के फीचर्स भी काफी अलग और यूजरफ्रैंडली हैं. आपको स्क्रीन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं होती है, आप डायरेक्ट ही इमेज को देख सकते हैं और टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं और रिप्लाई बैक कर सकते हैं. राइट साइड स्वाइप करने पर विजेट आते हैं जैसे- मौसम, समाचार, म्यूजिक, फोटो, रिमाइंडर्स आदि.
आई मैसेज एप
आईमैसेज एप बहुत ही फनी है. आप इसमें इमेज को भेजने के साथ-साथ उसमें एनीमेटेड बैकग्राउंड के साथ भी एड कर सकते हैं.
इम्प्रूव फोटो एप और मेमोरी
इस ओएस में इम्प्रूव फोटो एप और मेमोरी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.
स्मार्टर सिरी
सिरी, थर्ड पार्टी डेवलपर्स के लिए ओपन फीचर है. साधारण शब्दों में, आप सिरी से व्हाट्सएप को संदेश भेजने का इंस्ट्रक्शन भी दे सकते हैं.
डिलेटेबल स्टॉक एप्स
आप कुछ ऐसी एप को हटा सकते हैं जिन्हें आपके द्वारा यूज नहीं किया जाता है. बाकी के ओएस में ऐसा संभव नहीं होता है, लेकिन इसमें ऐसा है.
अनलॉक करने के लिए स्लाइड करें –
अलविदा फीचर
एप्पल ने इस फीचर को हटा दिया और ओएस10 से स्लाइड करके अनलॉक करने की विधि समाप्त कर दी. अब आपको होम टू ओपन पर प्रेस करके फोन को अनलॉक करना होगा. कई यूजर्स को ये पसंद नहीं आया.
बेकार म्यूजिक एप
एप्पल ने इस ओएस में एक एप को लांच किया है जिसे यूजर्स ने खासा पसंद नहीं किया है. उनका कहना है कि इसे फॉन्ट बहुत बड़े है जो इसे बेकार बनाते हैं. बहुत ज्यादा बैट्री की खपत
इस आईओएस में डिवाइस के रन कराने से बैट्री की खपत बहुत ज्यादा होती है. हालांकि, एप्पल ने इस पर काम किया है लेकिन पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है.
रेज टू वेक फीचर में दिक्कत
आईओएस 10 के रेज टू वेक फीचर में काफी दिक्कत आ रही है. यूजर्स को इसे शुरू करने में ही समस्या आ रही है. इसके खिलाफ कई शिकायतें भी हो चुकी हैं. ब्रिकिंग इश्यू एप्पल के यूजर्स ने इस ओएस में ब्रिक्रिंग इश्यू को भी समस्याग्रस्त बताया है. इसलिए, हम आपको अपनी डिवाइस को अपडेट करने से पहले उसका बैकअप लेने की सलाह देते हैं.