हाल ही में मशहूर  टीवी एक्ट्रेस  सोन्या अयोध्या ने अपने बायफ्रेंड हर्ष समोरे से शादी के बंधन में बंधी थी. आपको बता दें कि शादी के बाद एक्ट्रेस इटली में हनीमून मनाने गईं है और वहां से लगातार अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर रही है. तो चलिए आपको दिखाते हैं, सोन्या अयोध्या की लेटेस्ट तस्वीर…

आइफिल टावर के पास पोज में नजर आई सोन्या अयोध्या.

 

ब्लैक ड्रेस में सोन्या अयोध्या का खूबसूरत अंदाज.

 

सोन्या ने विश मांगने वाले ताले के साथ भी  क्लिक करवाई  तस्वीर.

सोन्या  का हर पल को खूबसूरत बनाने का मनमोहक अंदाज.

 

वैसे सोन्या किसी भी तस्वीर में पति के साथ नजर नहीं आ रही है. वैसे उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए उनके पति को ही शुक्रिया अदा करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...