बौलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार दीपिका अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल का शिकार हो रही है. लेकिन कुछ को उनका ये ड्रेसिंग सेंस पसंद आ रहा है.
आपको बता दे इस दिनों दीपिका पादुकोण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए बहुत बिजी हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण को जुहू में फिल्म को प्रमोट करते देखा गया, लेकिन दीपिका अपनी ड्रेस की वजह से ट्रोल हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो गई हैं और उस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
बौलीवुड की सबसे स्टाइलिश फैशन डीवाज में गिनी जाने वाली दीपिका पादुकोण है ने ब्लू कलर की डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट कलर की लौन्ग शर्ट पहनी है. इसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर का कोर्सेट पहना हुआ है. दीपिका ने ब्लैक कलर की अजीब सी हील्स भी पहनी है, जिस पर रिबन लगे हुए हैं. उन्हें इस लुक के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.
हमेशा स्टाइल में रहने वाली दीपिका ने शायद जल्दबाजी में ये ड्रेस पहनी या फिर पति रणवीर के अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस का असर हो गया है जो ऐसा पहन कर घर से बाहर निकल गई. सोशल मीडिया दीपिका की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
दीपिका पादुकोण के इस फोटो को देकर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि दीपिका का अब तक का सबसे डिजास्टर ड्रेस है. किसी ने कहा- ‘दीपिका इस ड्रेस में खुद ही कंफर्टेबल फील नहीं कर रही है, जूतों में भी नहीं चल पा रही है.’
एक यूजर ने कहा, उन्हें अपने कपड़ों का ध्यान रखना चाहिए. तो किसी ने कहा- ‘दीपिका क्या सच में, ऐसे कपड़े में सब्जी लेने भी कोई नहीं जाता.’
एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे इसे अंदर पहनते हैं बाहर से नहीं. तो किसी ने कहा- अरे यार दीपू ये क्या पहन लिया तुमने? ऐसे में दीपिका को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देने के लिए दीपिका सपोर्टर्स आगे आए.
दीपिका के फैंस कहने लगे- दीपिका आपका पहनावा बाकी लोगों से बिलकुलअलग है. इस वजह से लोग आपसे जलते हैं. तो किसी ने कहा- दीपिका पादुकोण तुम कुछ भी पहनती हो वह अजूबी बन जाता है परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट.