रिलायंस जियो सिम पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. जियो सिम पर दिया जा रहा वेलकम ऑफर हर किसी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. साथ ही यह ऑफर अब हर 4जी स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध है. आपको बता दें कि यह जानकारी मुकेश अंबानी ने खुद रिलायंस की सालाना बैठक में जियो के लॉन्च के वक्त दी थी.

रिलायंस जियो 4जी सिम को लेकर यूजर्स के मन में कई कंफ्यूजन और सवाल हैं. जैसे क्या जियो 4जी सिम को 3जी फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है?, रिलायंस जियो 4जी का वेलकम ऑफर कौन से स्मार्टफोन पर उपलब्ध है?, जियो 4जी की स्पीड कैसी है?, रिलायंस जियो सिम कैसे पा सकते हैं व अन्य!

चलिए जानते हैं कि रिलायंस जियो सिम से जुड़ी यह नई समस्या क्या है:

IMEI नंबर क्यों?

अब एक नया लेकिन बड़ा सवाल हर कोई पूछना चाह रहा है. यह सवाल है कि रिलायंस जियो सिम के लिए फोन का IMEI नंबर क्यों मांगा जा रहा है? इस बात ने कई यूजर्स को परेशान भी किया हुआ है.

फोन लॉक कर दिया जाएगा!

कुछ लोगों को लगता है कि IMEI नंबर के जरिए कहीं कुछ गलत काम तो नहीं किया जाएगा. वहीं किसी का मानना है कि IMEI नंबर मांगने के बाद आपका फोन लॉक कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

फोन से कॉन्फिगर होगा सिम

आपको बता दें कि रिलायंस जियो द्वारा IMEI नंबर मांगने से न तो आपका फोन लॉक होगा न ही ट्रैक किया जाएगा. बल्कि ऐसा करके रिलायंस जियो का 4जी सिम आपके फोन से कॉन्फिगर किया जाएगा.

एक ही फोन में कर पाएंगे यूज

जिसके बाद आप उस सिम को केवल अपने ही फोन में (एक ही फोन में) इस्तेमाल कर पाएंगे. अन्य फोन में नहीं आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में जियो के अलावा कोई अन्य सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अपने जियो सिम को किसी भी अन्य फोन में नहीं यूज कर पाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...