ऐप्पल  के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च हो गए हैं. इनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. नए आईफोन्स में ऐप्पल  ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में कई सारे बदलाव किए हैं. ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 7 उनका अब तक का सबसे शानदार आईफोन है. आईए देखें, कैसे नजर आते हैं नए आईफोन और क्या अलग है इनमें…

1. आईफोन के दो वैरियंट्स हुए लॉन्च

जैसे कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही हुआ. ऐप्पल  ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दो वैरियंट्स लॉन्च किए हैं- आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस. ये 32जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे.

2. आईफोन के 2 नए रंग पेश

अब आईफोन 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे- सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक. इस बार ब्लैक और जेट ब्लैक रंग नए पेश किए गए हैं.

3. ऑडियो के लिए 3.5mm जैक नहीं है

चर्चा थी कि आईफोन 7 में हेडफोन जैक नहीं होगा. हुआ भी ऐसा ही और नए आईफोन्स में 3.5mm जैक नहीं दिया गया है. यूजर्स को हेडफोन कनेक्ट करने के लिए लाइनिंग पोर्ट इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा वे वायरलेस एयर पॉड्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

4. इंप्रूव्ड कैमरा

बेहतर कैमरा ऐप्पल  ने आईफोन के कैमरा सिस्टम को इंप्रूव किया है. इसमें f/1.8 अपर्चर, सिक्स-एलिमें लेंस और बड़ा सेंसर लगा है. आईफोन 7 का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है और आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल हैं, जो एक ही यूनिट के तौर पर काम करते हैं.

5. बेहतर बैटरी

ऐप्पल  के सीईओ टिम कुक ने कहा कि नए आईफोन की बैटरी भी इंप्रूव की गई है. उदाहरण के लिए आईफोन 7 पहले के आईफोन 6s के मुकाबले 2 घंटे का ज्यादा बैटरी बैकअप देगा.

6. होम बटन

ऐप्पल  ने पहली बार अपने आइकॉनिग होम बटन में बदलाव किया है. आईफोन 7 में फिजिकली प्रेस होने वाले बटन के बजाय फोर्स सेंसिटिव होम बटन दिया है. यह मैकबुक लैपटॉप्स के फोर्ट टच ट्रैकपैड्स जैसे ही काम करते हैं. होम बटन भी अलग-अलग लेवल के प्रेशर पर अलग-अलग तरह से काम करता है.

7. भारत में अक्टूबर में होंगे लॉन्च

नए आईफोन भारत में 7 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. इनकी कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होगी.

8. नई ऐपल चिप

ऐप्पल  आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस कंपनी के कस्टम डिजाइन्ड A10 फ्यूजन चिप पर रन करते हैं. ऐप्पल  का कहना है कि इसकी परफॉर्मेंस पिछले आईफोन्स से बेहतर है.

9. LTE बैंड्स

दोनों आईफोन्स 25 LTE बैंड्स सपॉर्ट करते हैं.

10. रेटिना HD डिस्प्ले

आईफोन 7 में 4.7 इंच का रेटिना HD डिस्प्ले लगा है, जबकि आईफोन 7 प्लस में 5.5. इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया गया है. ऐप्पल  का कहना है कि दोनों डिस्प्ले सिनेमा स्टैंडर्ड कलर्स सपॉर्ट करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...