ऐप्पल  के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस लॉन्च हो गए हैं. इनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. नए आईफोन्स में ऐप्पल  ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मामले में कई सारे बदलाव किए हैं. ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 7 उनका अब तक का सबसे शानदार आईफोन है. आईए देखें, कैसे नजर आते हैं नए आईफोन और क्या अलग है इनमें...

1. आईफोन के दो वैरियंट्स हुए लॉन्च

जैसे कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही हुआ. ऐप्पल  ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दो वैरियंट्स लॉन्च किए हैं- आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस. ये 32जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे.

2. आईफोन के 2 नए रंग पेश

अब आईफोन 5 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे- सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेट ब्लैक. इस बार ब्लैक और जेट ब्लैक रंग नए पेश किए गए हैं.

3. ऑडियो के लिए 3.5mm जैक नहीं है

चर्चा थी कि आईफोन 7 में हेडफोन जैक नहीं होगा. हुआ भी ऐसा ही और नए आईफोन्स में 3.5mm जैक नहीं दिया गया है. यूजर्स को हेडफोन कनेक्ट करने के लिए लाइनिंग पोर्ट इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा वे वायरलेस एयर पॉड्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

4. इंप्रूव्ड कैमरा

बेहतर कैमरा ऐप्पल  ने आईफोन के कैमरा सिस्टम को इंप्रूव किया है. इसमें f/1.8 अपर्चर, सिक्स-एलिमें लेंस और बड़ा सेंसर लगा है. आईफोन 7 का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल है और आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल हैं, जो एक ही यूनिट के तौर पर काम करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...