फनलॉकर सुविधाजनक तरीके से डिजाइन किया गया एंड्रॉयड एप है. सुंदर वॉलपेपर के साथ-साथ यह एप खास तौर पर आपके मनोरंजन के लिए इंटरनेट की दुनिया से छांटी गई ट्रेंडिंग न्यूज, वीडियो, गाने, गेम्स, स्कोर और फोटो आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर ही दिखा देता है.

लॉक स्क्रीन पर दिखाएगा सबकुछ

Funlocker app से आप किसी भी नई खबर, नए मूवी ट्रेलर, नए गाने या आपके पसंदीदा कलाकारों के फोटो से अनभिज्ञ नहीं रहेंगे, क्योंकि ये सब आपके पर ही मौजूद रहेंगे. इन सबके के अलावा इस एप में सुंदर वॉलपेपर थीम भी है जिनका उपयोग कर के आप अपने पसंदीदा स्टार्स को अपनी लॉकस्क्रीन पर दिन-रात निहार सकते हैं. क्रिकेट स्कोर के लिए भी आपको कोई एप या ब्राउजर खोलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह भी आपकी लॉक स्क्रीन पर ही उपलब्ध रहेगा.

दिखाएगा सुन्दर वॉलपेपर थीम्स

Funlocker की विभिन्न विशेषताओं में से सबसे खास विशेषता है इनकी सुन्दर वॉलपेपर थीम्स, जिसके जरिये आप अपने फोन की लॉक स्क्रीन को अलग-अलग तरह की थीम जैसे आपके पसंदीदा व्यक्ति, प्यारे पशु-पक्षी, बेहतरीन कारें, बाइक, प्रकृति या अन्य की वॉलपेपर फोटो के साथ सजा सकते हैं. 200 से अधिक थीम गैलरियों को आपके फोन के रेजोलूसन के हिसाब से अनुकूल किया गया है ताकि यह सब फनलॉकर के मीडिया लॉक स्क्रीन पर के दृष्टिकोण में सुंदर तरीके से समाहित हो सके और आप एक क्लिक में मनोरंजन का लुत्फ ले सकें.

अंग्रेजी के साथ 9 भाषाओं में करता है काम

फनलॉकर के सह-संस्थापक पीयूष पॉल का कहना है, हम दुनिया भर के स्मार्ट फोन उपयोगकर्ताओं के लिए मीडिया उपयोग को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दुनिया के सिर्फ छह फीसदी लोग अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं लेकिन इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषी वेबसाइट्स का शासन है, जिससे अन्य भाषाओं के मोबाइल उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा मनोरंजक साधनों तक पहुंचने के लिए बहुत सारी अंग्रेजी भाषी वेबसाइट्स को खंगालना पड़ता है. उन्होंने कहा, फनलॉकर इसी मनोरंजन केंद्रित मोबाइल सफर को आसान बनाने में लगा है, और जल्द ही आप यह एप हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ, 9 और भाषाओं में इस्तेमाल कर पाएंगे.

हर चीज से अपडेट रखेगा ये एपकई अध्ययन रिर्पोटों में विवरण दिया गया है कि आज का युवा अपना फोन दिन में पचास से अधिक बार उठा कर अनलॉक करता है. फनलॉकर इसी अनलॉक करने की गतिविधि को एंटरटेनमेंट और मजे से भरपूर तो बनाता ही है, पर उसके साथ-साथ उपयोगकर्ता को दुनिया भर की नवीनतम फैशन, म्यूजिक, राजनयिक खबरों इत्यादि से अपडेट भी रखता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...