सैन फांसिस्को में एप्पल के नए वॉच 'सीरीज 2' को लॉन्च किया गया. एप्पल के सीईओ टॉम कुक ने इसे लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि यह नए सिरे से डिजाईन की गई है. यह स्विमिंग प्रूफ वॉच है,  साथ ही यह जीपीएस सिस्टम से भी लैस है.

एप्पल वॉच 'सीरीज 2'  की खासियत

- यह पूरी तरह से वॉटर प्रूफ वॉच है. इसे पहनकर स्विमिंग की जा सकती है. यह15 मीटर गहरे पानी तक का प्रेशर सह सकती है.

- इस वॉच से स्वीमिंग करते हुए कितनी कैलोरी खर्च हुई उसका हिसाब रखा जा सकेगा

- इसमें बिल्ट इन जीपीएस फीचर है. वॉकिंग और रनिंग में सुविधा के लिए बिल्ट-इन जीपीएस एड किया गया है.

- एप्पल वॉच के लिए नया ऐप पोकिमॉन गो लोगों को एंटरटेन करेगा.

- OS 3 पर रन करने वाली ऐपल वॉच सीरीज 3 को कई सारे वैरियंट्स में लॉन्च किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...