रोजमर्रा की हमारी लाइफ में फैशन का एक अपना स्थान है. जिसमें दिन प्रतिदिन बदलाव होना लाजमी है. मौडलिंग रैम्प हो या घर की वार्डरोब दोनों में इसकी अच्छी खासी पैठ है फैशन इंडस्ट्री ने हर जगत में अपनी एक छापछोड़ी हुई है. चाहे वो हौलीवुड हो या बौलीवुड इंडस्ट्री हो या आम लोगों की लाइफ का हिस्सा. यह जितना ज्यादा बड़ा होता जा रहा है उतना ही चिंता का सबब बनता जा रहा है इससे तकरीबन 5 करोड़ लोगों का रोजगार चल रहा है. अब जहां सरकार प्लास्टिक को लेकर चिंतित हैं वहीं  फैशन वैस्ट भी कगार में है जिससे निबटने के लिये कई कंपनियां आगे आ रही हैं.                                                                                                                                                                      अब सस्टेनेबल फैशन का दौर शुरू हो रहा है यह अपमार्केट होने के साथ ही टिकाऊ भी है. इसमें फैशन के लग्जरी होने के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. फैशन जगत में पांव रखने वाले या मौजूदा लोगों को यह सीखना बहुत जरूरी है. इसके लिये औनलाइन कोर्स मौजूद है.

ये भी पढ़ें- बायोइन्फार्मेटिक्स में कैसे बनाएं बेहतरीन करियर

कौन कर सकता है यह कोर्स

जो लोग फैशन इंडस्ट्री की और रुख कर रहे हैं या जो लोग इस प्रोफेशन में पहले से ही मौजूद है वो सभी इसे औनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं. इस कोर्स से पर्यावरण की मदद करने के साथ सस्टेनेबल फैशन के बारे में जान पाएंगे. इससे आप फैशन की जटिल प्रकृति के बारे में भी जानकारी हासिल कर पाएंगे. यह कोर्स फैशन एंड सस्टेनेबिल्टी, अंडरस्टैंड लग्जरी फैशन इन ए चेंजिंग वर्ल्ड है.

यह छह हफ्ते  की अवधि का औनलाइन कोर्स है जो की निशुल्क है. यह कोर्स अब शुरू हो चूका जिसके लिये आप कभी भी एनरोल कर सकते हैं.

क्या जान पाएंगे

इस 6  हफ्ते के कोर्स में आप फैशन में टिकाऊ लग्जरी मेट्रिअल की समझ तो हासिल करेंगे ही साथ ही फैशन वेस्ट का पर्यावरण पर कैसे दुष्प्रभाव है वह भी जान पाएंगे. इसमें फैशन के लग्जरी डिजाइन, उत्पादन और खपत के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे व फैशन के व्यपार की रणनीति की समझ भी हासिल कर सकेंगे.

कैसे करें कोर्स ज्वाइन

कोर्स के लिए वेबसाइट पर जाकर एनरोल कर सकते है एनरोलमेंट के बाद आपकी ई मेल पर कोर्स की जानकारी व सिलेबस सामग्री मिलती रहेगी कोर्स सिर्फ ६ सप्ताह का है वैसे तो यह नि:शुल्क है लेकिन अधिक लाभ पाने के लिये शुल्क अदा करना होगा.

ये भी पढ़ें- डिजिटल मार्केटिंग में बनाए करियर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...