गूगल अपने यूजर्स की की शिकायत आने पर उसके हल की कोशिश करता रहता है. ऐसी ही एक समस्या को लेकर गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस ‘जीमेल’ में एक नया फीचर जोड़ा है. इस नए फीचर के तहत अब आप निर्धारित समय के भीतर अपने भेजे हुए ईमेल को वापस ले सकते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी और के पास मेल भेजना चाहते हैं और ध्यान न देने या ईमेल आईडी गलत हो जाने की वजह से आपका मेल किसी और के पास चला जाता है. ऐसे में कई बार कोई गोपनीय जानकारी भी ऐसे व्यक्ति के पास जा सकती है, जिसे हम नहीं बताना चाहते. लेकिन, गलती हो जाने के बाद हमारे पास पछताने के आलावा कोई और चारा नहीं बचता है.

इसी समस्या के समाधान के लिए गूगल ने जीमेल में ‘अनडू सेन्ड’ विकल्प जोड़ा है. इस फीचर के अंतर्गत अब आप 5 सेकेंड से 30 सेकेंड के भीतर अपने द्वारा भेजे गए मेल को वापस ले सकते हैं. आपके द्वारा वापस लिया गया मेल आपके ड्राफ्ट बॉक्स में सेव हो जाएगा. इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में इस फीचर को एक्टिवेट करना होगा. हम आपको बता रहे हैं कैसे आप ‘अनडू सेन्ड’ फीचर को अपने जीमेल अकाउंट में एक्टिवेट कर सकते हैं…

फीचर सक्रिय करने का तरीका

1. सबसे पहले अपने जीमेल खाते में लॉग-इन करें, फिर अपने इनबॉक्स के दाएं कोने पर स्थित सेटिंग आइकन पर जाएं और उसे क्लिक करें.

2. इसमें एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलेगी, जिसमें सेटिंग का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

3. नई विंडो खुलने पर आपको कई टैब्स दिखाई देंगे, इनमें से आपको ‘जनरल’ टैब पर क्लिक करना है.

4. अब आप अपने माउस को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और ‘अनडू सेन्ड’ विकल्प के सामने दिए ‘इनेबल अनडू सेंड’ के चेकबॉक्स पर क्लिक करें. अब आपका ‘सेंड कैंसिलेशन पीरियड’ विकल्प सक्रिय हो जाएगा.

5. सेंड कैंसिलेशन पीरियड विकल्प में जाकर आप ड्रॉपडाउन लिस्ट में ‘अनडू मेल’ के लिए टाइम पीरियड सेट कर सकते हैं. इसमें आपके पास 5, 10, 20 और 30 सेंकेंड का ऑप्शन होगा. इसका मतलब आप मेल सेंड करने के कम से कम 5 सेकेण्ड और अधिकतम 30 सेकेण्ड के भीतर अपने भेजे गए मेल को वापस ले सकते हैं.

6. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपने माउस को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘सेव चेंजेज’ टैब पर क्लिक करें. ‘सेव चेंजेज’ पर क्लिक करने के बाद ही आपका ‘अनडू मेल’ फीचर एक्टिवेट होगा.

ईमेल वापस करने का तरीका: ‘अनडू मेल’ फीचर एक्टिवेट करने के बाद जैसे ही आप कोई मेल भेजते हैं, तो इनबॉक्स टैब में ऊपर की ओर ‘योर मैसेज हैज बिन सेंड’ लिखकर आता है. अब वहां आपको ‘अनडू’ का ऑप्शन भी दिखाई देगा. आप इस ऑप्शन पर 5 से 30 सेकेंड के भीतर क्लिक करके अपना मेल वापस ले सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...