बौलीवुड आदाकारा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल आए दिन विवादों में घिरी रहती है. मशहूर आदाकार रेखा के जन्मदिन पर रंगोली चंदेल अपनी बहन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया. जिससे फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे. जी हां, दरअसल रंगोली चंदेल मशहूर आदाकारा रेखा को सोशल मीडिया पर बर्थ डे विश करना चाह रही थीं.
बता दें, अभिनेत्री रेखा के बर्थडे पर रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैं कंगना को एक्सपोज करूंगी. वो रेखा की सस्ती कौपी हैं. ये कुछ तस्वीरें हैं. आप देखिए और डिसाइड कीजिए. हालांकि रंगोली के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. और काफी सारे कमेंटस भी आने लगे. आपको यूजर्स के कुछ कमेंट्स बताते हैं.
Today I will expose Kangana, she is wannabe Rekha ji, here are some pictures please see and decide ??? #theoriginalbadgirl #Rekhaji #ultimatediva ♥️? pic.twitter.com/SAEmZ7avd5
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019
एक यूजर्स ने लिखा कि कंगना, रेखा के पैर के धूल के बराबर भी नहीं है. तो वही दूसरे यूजर्स ने कहा कि रेखा एक क्लासी और लेजेंड महिला हैं लेकिन कंगना मुंहफट है और वे कभी भी रेखा के स्तर की बराबरी नहीं कर पाएंगी. एक शख्स ने ये भी लिखा कि वे सिर्फ राखी सावंत की कौपी हो सकती हैं, रेखा की नहीं.
Rekha ji is the kindest soul Kangana met in this film industry today is her birthday, she loves Kangana like her own and we pray for her long healthy and hearty life ??? pic.twitter.com/oSPKWs6vH4
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 10, 2019
आपको बता दें कि कंगना और रेखा एक दूसरे के प्रति प्रेम को पहले भी जाहिर कर चुकी हैं. रेखा ने कंगना की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि अगर मेरी बेटी होती तो वो जरुर कंगना की तरह ही होती. रेखा ने उन्हें रियल लाइफ झांसी की रानी भी कहा था जब उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कंगना ने मेन लीड भी प्ले किया था.