छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. इस सीरियल की कहानी कस्टडी केस के इर्द गिर्द घुम रही है.  आखिर कायरव की कस्टडी केस किसे मिलेगी या कार्तिक कस्टडी केस वापस ले लेगा. इस सीरियल में बहुत कुछ सस्पेंस बना हुआ है. जी हां, हाल ही में आपने देखा कि कार्तिक नायरा नशे की हालत में शादी करते हैं और बाद में उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता.

फिलहाल इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नायरा और कार्तिक कोर्ट के बाहर एक दूसरे से मिलते हैं. एक बार फिर से कार्तिक नायरा से पूछता है कि क्या उसे रात के बारे में कुछ भी याद आया.

https://www.instagram.com/p/B3Y6NeOhcbS/?utm_source=ig_web_copy_link

नायरा कहती है कि रात गई और बात गई. हम सिर्फ कायरव के मम्मा-पापा हैं, इससे ज्यादा हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है. और यही सच है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहे हैं.

नायरा अपने भाई नक्ष को कौल करती है लेकिन वो उठाता नहीं, नायरा, कार्तिक से कहती है तुम थोड़ी देर यहीं रुको मैं एटीएम से होकर आती हूं अगर ड्राइवर गाड़ी लेकर आए तो बताना कि मैं अभी आ रही हूं.

नायरा एटीएम के पास जाती है वहां उसे वेदिका रोते हुए मिलती है. नायरा उससे पूछती है कि क्या हुआ?  वेदिका उसे सुनाने लगती है कि आपने केबिन में कहा था कि आपने शादी कर ली है और मुझसे कह रही हैं कि कुछ याद नहीं. मुझे आप पर भरोसा नहीं है और ना ही किसी और पर. वेदिका वहां से रोते हुए चली जाती है नायरा उसे रोकने और समझाने की कोशिश करती है पर वो नहीं रूकती. वेदिका के जाने के बाद नायरा रोते हुए वापस आती है और वहां कार्तिक उससे कहता है कि बच्चे और ड्राइवर कबसे वेट कर रहे हैं, लेकिन नायरा उससे लड़ झगड़कर चली जाती है वो कुछ समझ नहीं पाता लेकिन उसे वेदिका रोते हुए दिख जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...