सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. किसी के सर पर जल्दी ही सफलता का सहरा बंध जाता है तो किसी को असफलता ही हाथ लगती है. अंग्रेजी की एक कहावत है ट्राय एंड ट्राय अगैन यू विल गेट सक्सेस यानि प्रयास करते रहो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. आज जितनी भी सुख सुविधा हमारे पास हैं ऐसा नहीं है कि इनका अविष्कार एक ही बार में हो गया था. बल्कि कितनी बार उन लोगों को असफलता का मुंह देखना पड़ा होगा इस बात का हमें अंदाजा भी नहीं होता. तो जरूरी है की हमें असफलता के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिये बल्कि उन असफलताओं से सिख लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिये तो आइए जनते हैं कैसे अपनी असफलताओं से हम सफलता हासिल कर सकते हैं.
अपनी कमजोरियों को पहचाने
हमारे अंदर की सोच यदि नकारात्मक हो जाये तो हम कभी भी कामयाब नहीं हो सकते और वही नकारात्मक सोच हमें कमजोर बना देगी. ऐसे में हम खुद की कमजोरियों को पहचाने. इससे आप भविष्य में वो गलतियां नहीं दोहराएंगे व आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा.
जटिलताओं से न घबराये
आपके सामने आने वाली चुनौतियों से बिलकुल न घबराये. हमेशा उनका डट कर सामना करें. ऐसा नहीं है कि अगर कोई मुश्किल है तो हमें कभी भी हार मान कर अपना रास्ता बदल देना चाहिये बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से ही हमें सफलता की सीधी का रास्ता हासिल हो सकता है. जिस तरह लगातार रस्सी को पत्थर पर घिसने से पत्थर पर निशान पड़ जाते है उसी तरह परिश्र्म, करने से आपको कामयाबी अवश्य हासिल होगी.
ये भी पढ़ें- संचार के हर माध्यम के लिये जरूरी है कौशल होना
असफलता पर विचार करें
आपने जितने भी सफल लोगों की कहानी सुनी हैं. उसमें एक बात गौर करने वाली है और वो ये कि उन सभी लोगों ने कई बार असफलता का सामना किया है. थौमस अल्वा एडिसन जिन्होंने बल्ब का अविष्कार किया इससे पहले उनको 999 बार असफलता ही हाथ लगी थी, अल्बर्ट आईंस्टीन को सभी ने मंदबुद्धि कहा था लेकिन उनके सिद्धांतों और थिअरी ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना दिया. तो अपनी असफलताओं से सिख ले की आप से कहा चूक हो रही है और फिर आगे बढे ,एक दिन कामयाबी आपके कदम अवश्य चूमेगी.
शार्ट कट न अपनाए
सफलता पाने का कोई शार्ट कट नहीं होता इसलिये कोई भी शार्ट कट न अपनाए. कई बार यह सुनने को मिलता है कि फलां आदमी ने सफलता बहुत कम समय में पा ली. क्योंकि उसने शौर्ट-कट अपनाया था. सफलता पाने के लिए शौर्ट कट अपनाना सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन ऐसी कामयाबी ज्यादा दिनों तक नहीं चलती. और न ही आपको ऐसी कामयाबी वो खुशी दे पाती है जिसमे आपकी मेहनत और लगन नहीं होती.
रखें इन बातों का ध्यान
सफलता के बहुत से तरीके हो सकते हैं, लेकिन हर सफल इंसान की कुछ बातें होती है. वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ ही एक लक्ष्य को लेकर केंद्रित भी होते हैं. वे अनुशासित होने के साथ ही जुनूनी होते हैं. वे अपने हर काम को अहमियत देते हैं. काम के प्रति उनकी रूचि सकारात्मक होती है.
ये भी पढ़ें- जल्द ही निपटा लें जरूरी काम, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक