सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. किसी के सर पर जल्दी ही सफलता का सहरा बंध जाता है तो किसी को असफलता ही हाथ लगती है. अंग्रेजी की एक कहावत है ट्राय एंड ट्राय अगैन यू विल गेट सक्सेस यानि प्रयास करते रहो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी. आज जितनी भी सुख सुविधा हमारे पास हैं ऐसा नहीं है कि इनका अविष्कार एक ही बार में हो गया था. बल्कि कितनी बार उन लोगों को असफलता का मुंह देखना पड़ा होगा इस बात का हमें अंदाजा भी नहीं होता. तो जरूरी है की हमें असफलता के सामने घुटने नहीं टेकने चाहिये बल्कि उन असफलताओं से सिख लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिये तो आइए जनते हैं कैसे अपनी असफलताओं से हम सफलता हासिल कर सकते हैं.

अपनी कमजोरियों को पहचाने

हमारे अंदर की सोच यदि नकारात्मक हो जाये तो हम कभी भी कामयाब नहीं हो सकते और वही नकारात्मक सोच हमें कमजोर बना देगी. ऐसे में हम खुद की कमजोरियों को पहचाने. इससे आप भविष्य में वो गलतियां नहीं दोहराएंगे व आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा.

जटिलताओं से न घबराये

आपके सामने आने वाली चुनौतियों से बिलकुल न घबराये. हमेशा उनका डट कर सामना करें. ऐसा नहीं है कि अगर कोई मुश्किल है तो हमें कभी भी हार मान कर अपना रास्ता बदल देना चाहिये बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से ही हमें सफलता की सीधी का रास्ता हासिल हो सकता है. जिस तरह लगातार रस्सी को पत्थर पर घिसने से पत्थर पर निशान पड़ जाते है उसी तरह परिश्र्म, करने से आपको कामयाबी अवश्य हासिल होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...