धर्म के नाम पर दान दक्षिणा देने का पाखंड शुरू से ही चला आ रहा है लेकिन अब यह सिर्फ एक व्यापार का साधन बन चुका है. आज हर धार्मिक स्थान पर आपको ऐसे व्यापारी बैठे मिलेंगे जो पूजा-पाठ का सहारा लेकर लोगों के न सिर्फ भावनाओं और विश्वास के साथ खेलते हैं, उन्हें कंगाल भी बना देते हैं.
सोनाली को भी ऐसे ही एक बाबा ने फंसाने की कोशिश की. कानपुर की रहने वाली गृहणी सोनाली की शादी को 6 साल हो गए हैं और उस की 4 साल की बेटी भी है. सोनाली के पति का खुद का साईकिल का स्टोर है. शादी के 4 साल बाद सोनाली के जीवन में सब कुछ बदलने लगेगा ऐसा उस ने शायद ही सोचा होगा. सोनाली को जिस बात की जानकारी मिली कि उस के पति का किसी और साथ अफेयर चल रहा है, तो उस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. यह बात सोनाली को तब पता चली जब एक दिन वह अपने पति के फोन से अपनी मां से बात कर रही थी. तभी उस लड़की का मैसेज आया. सोनाली ने जब पूरा चैट पढ़ा तो वह हैरान रह गई. हालांकि उस ने उस वक्त समझदारी दिखाई और अपने पति से कुछ सवाल जवाब नहीं किया. कुछ महीने बाद उस के पति की हरकतें ज्यादा बदलने लगीं. रात को देर से आना, कभी शराब पीकर आ जाना, पूरे दिन फोन पर व्यस्त रहना और बात बात पर सोनाली को डांटना. यह सब देख कर सोनाली बहुत परेशान हो चुकी थी. सोनाली उस लड़की के चंगुल से अपने पति को दूर करना चाहती थी. लेकिन उसे कोई उपाय नहीं मिल रहा था. एक दिन उसकी नजर अखबार के विज्ञापन पर गई तो वह चौंक पड़ी. उसमें लिखा था ‘शक्ति चमत्कार देखें, घर बैठे 2 घंटे में समाधान, गुरु सिकंदर कलकत्ते वाला, मेरे किए की कोई काट नहीं,घर बैठे 2 घंटे में समाधान. प्रेम विवाह, मनचाह प्यार, ग्रहकलेश, सौतन, दुश्मन आदि से छुटकारा पाएं.इन सभी समस्याओं का हल, एक बार फोन करें.’नंबर है 9997096520’.
यह पढ़ते ही सोनाली को लगा शायद इस से सब ठीक हो जाए. उस ने उस विज्ञापन में दिए गए नंबर पर फोन किया. फोन पर बात करने पर एक आदमी ने फोन उठाया. सोनाली ने उस आदमी को अपनी सारी दुख भरी कहानी सुना दी. सोनाली की बात सुनने के बाद उस व्यक्ति ने उस से कहा “ बेटी तू चिंता मत कर सब ठीक हो जाएगा. अगले दिन तेरा पति तेरे आसपास घूमेगा. हम तेरे, तेरे पति और उस लड़की के नाम पर हवन करेंगे. इस हवन से तेरा पति हमेशा के लिए तेरा हो जाएगा,” यह सुन कर सोनाली खुश हो गई. उस ने फिर एक सवाल किया, “ मैं हवन के लिए कब आऊं?” यह सुनकर उस व्यक्ति ने बोला “आपको आने की जरूरत नहीं है, बस आपको हवन सामाग्री और जाप के लिए पैसे देने होंगे.” सोनाली ने जब पूछा कि कितने पैसे देने होंगे? तो उस व्यक्ति ने कहा कि आपको 3000 रुपए देने होंगे. सोनाली ने पूजा के लिए हां कर दी. फोन कट ने से पहले उस व्यक्ति ने सोनाली को समझाया कि इस पूजा में बहुत शक्ति है सब ठीक हो जाएगा. मैं अभी आप के मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट नंबर भेज रहा हूं उस में आप 3000 रुपए भेज दो. आप का काम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- निजामुद्दीन दरगाह : जियारत के नाम पर लूट और फरेब
उस बाबा ने बिना देरी किए सोनाली के फोन पर बैंक अकाउंट की डिटेल भेज दिया.
बाबा का बैंक अकाउंट नंबर 511200608 और आईएफ़एससी कोडKKBK0000148 था. साथ ही बाबा ने इस बैंक अकाउंट यूजर का नाम नफीस लिख कर भेजा हुआ था.
पूजा के नाम पर धोखा
सोनाली ने बहुत सोचा फिर उसे लगा कि पति और मेरे परिवार के लिए मैं इतना तो कर ही सकती हूं. उस ने उस व्यक्ति के अकाउंट में पूरे 3000 रुपए ट्रांसफर कर दिए. पैसे ट्रांसफर करने के बाद उस व्यक्ति का फिर फोन आया. वह सोनाली से कहने लगा, “बेटी, अब तेरा काम हो जाएगा. सोनाली को भी लगा कि अब उस की जिंदगी बादल जाएगी और पति पहले की तरह प्यार करने लगा.
इधर सोनाली का पति कुछ दिनों के लिए अपने गांव गया हुआ था. वहां से वह हर रोज सोनाली को फोन करता था और बहुत प्यार से हालचाल पूछता. सोनाली को यकीन होने लगा कि अब सब ठीक हो रहा है.
2-3 दिन बाद जब सोनाली का पति घर आया तो उसके व्यवहार में कुछ बदलाव नहीं दिखा.वह पहले की ही तरह हरकतें करता था. रोज शराब पी कर आना, और उस युवती के संपर्क में रहना. यह सब देख कर सोनाली सोच में पड़ गई की सबकुछ पहले जैसा ही क्यों है? उस बाबा ने तो कहा था सब ठीक हो जाएगा. उसने उस बाबा से फिर से बात करने के लिए फोन उठाया कि तभी गांव से उसकी सासु मां का फोन आ गया. सोनाली ने भावुक हो कर अपनी सारी कहानी अपनी सासु मां को बता दी. तब उसकी सासु मां ने सोनाली को बताया की उसका पति अपनी मर्जी से सोनाली को फोन नहीं करता था उसके कहने पर करता था. बाबा वाली बात सुनकर सोनाली की सास ने बहुत गुस्सा किया और उसे समझाया की ‘कोई बाबा रिश्तों को नहीं जोड़ सकता. उसने तो सिर्फ तुम्हें ठगा है. अगर उसकी बाबा की बात सच होती तो अभी तुम्हारा पति तुम्हारे साथ बैठा होता.
उसकी सास ने उसे समझाया कि रिश्तों को जोड़ना और तोड़ना हमारे हाथ में होता है. तुम जा कर अपने पति से बात करो पहले. बात करने से समस्या का समाधान जरूर निकलता है.
उस दिन सोनाली को लगा सच में उसने गलती की उस बाबा से बात कर के उसने 3000 रूपए भी लिए और कुछ ठीक भी नहीं हुआ.
सोनाली जैसे कई औरतें हर दिन हर रोज ऐसे बाबाओं के जाल में फंसती रहती हैं.
आधुनिक दौर में इन लूटेरों ने लूटने का तरीका भी बादल लिया है. वे अब आधुनिक तरीका अपन ने लगे हैं. टीवी हो या यूट्यूब ये ढपोरशंखी अपना पिटारा खोल कर बैठ जाते हैं और अपने लच्छेदार बातों से लोगों को खूब मूर्ख बनाते हैं.
ऐसे ही एक ढपोरशंखी के जाल में फंसी मीनू
ठगी का आधुनिक तरीका
मीनू 25 वर्षीय है. वैसे तो मीनू मथुरा की रहने वाली है लेकिन पिछले 3 साल से नौकरी के वजह से वह दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ रहती है. स्वभाव से अंधविश्वासी मीनू की एक अजीब आदत है. वह अपनी दिन की शुरुआत अखबार में राशिफल पढ़ने से करती है या फिर सुबह सुबह टीवी पर ज्योतिषि का कार्यक्रम देख कर. कई बार तो वह यूट्यूब पर भी भविष्यवाणी बताने वाली वीडियोज भी देखने लग जाती है. एक बार ऐसे ही वह यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी, जिसमें ज्योतिषि ओमप्रकाश राशि के अनुसार आने वाला दिन कैसा होगा, क्या करना चाहिए, कोई संकट आने वाला है तो उससे कैसे बचें. मीनू इस वीडियो को बहुत ध्यानपूर्वक देख रही थी. जब ज्योतिषि मीनू के राशि पर आए तो उन्होंनें बहुत कुछ अच्छा तो बहुत कुछ ऐसा बताया जिससे मीनू परेशान हो गई. उस वीडियो में ज्योतिषि का नंबर भी दिया गया था.
मीनू ने 8527654519 जो ज्योतिषि ओमप्रकाश का नंबर था उस पर फोन किया. जब मीनू ने ज्योतिषि से बात की तो उस ने मीनू का जन्मदिवस, जन्मदिन, माता-पिता का नाम आदि पूछने लगे. मीनू ने सब ज्योतिषि को बता दिया. सब कुछ देखने के बाद ज्योतिषि का कहना था कि आप मांगलिक हो,आप पर शनि ग्रह भी है जिस से आगे चल कर आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, आने वाले समय में आपके में बाधा आ सकती है. ज्योतिषि का कहना था कि वह आपकी कुंडली बना कर देगा लेकिन इस के लिए उस यहां आना होगा.
जब मीनू ने खर्चा पूछा तो ज्योतिषि ने कुंडली बनवाने, बताने और उपाय बताने का 2500 रुपए बता दिए.
मीनू ने यह सारी बातें जब अपने दोस्तों को बताने लगी तब उसके दोस्तों ने उसे उस ज्योतिषी के पास जाने से मना कर दिया और उसे समझाने लगें कि ये लोग बातों को बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं. सिर्फ पैसों के लिए. यह सब इनका धंधा होता है. दोस्तों की बात मीनू मान तो गई लेकिन ज्योतिषी की बात सुन कर मीनू बहुत परेशान हो गई थी और उसके व्यवहार में भी एक चिड़चिड़ापन आ गया था. जब कि उसके जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था.
ये भी पढ़ें- नए टोटकों से ठगी : मिर्ची यज्ञ और गुप्त नवरात्रि
कह सकते हैं कि आज के समय में लोगों को खुद पर से भरोसा ही उठ गया है. उन्हें भरोसा है तो उंगलियों में रंगबिरंगी अंगूठी पहनने वाले और राम नाम का चोला लटका कर घूमने वाले बहरूपियों पर. यदि जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा, पति-पत्नी में लड़ाई हो रही है तो यहां इन ज्योतिषियों के अनुसार राहु और शनी की महादशा चल रही होती है. जीवन में कुछ भी हो रहा है तो माना जाता है कि यह सब ग्रहनक्षत्रों का खेल है. धर्म के नाम पर लूट मचाने वाले इन बहरूपियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और इन्हें बढ़ावा देने वाला हमारा समाज ही है.
बाबाओं की असलियत
टीवी पर लोग कई बाबाओं को देखते और सुनते हैं. एक समय के बाद यह उन्हें अपना ईश्वर मान बैठते हैं. लोगों के अंदर इन के प्रति आस्था जाग जाती है. लेकिन ऐसे कई बाबा और ज्योतिषी हैं जिन्होंनें धर्म के नाम पर खूब पैसा कमाया. लेकिन अभी इन की हालत ऐसी है कि ये खुद अपने दुखों का निवारण नहीं कर सकते. खुद को साधू संत बोलने वाले राम रहीम को कोई कैसे भूल सकता है. धर्म के नाम पर बड़ीबड़ी बाते करने वाला, धर्म के नाम पर फिल्म बनाने वाला आज जेल में राम राम कर रहा है. ऐसे ही आसाराम बापू भी है. खुद को धर्मगुरु बताने वाला आसाराम भी कई सालों से जेल में है. बलात्कार जैसे अपराध को अंजाम देने वाले ये दोनों ही तथाकथित पाखंडी साधु और धर्मगुरु ने लोगों की आस्था के साथ जम कर खिलवाड़ किया था.
देखने में लगता था इनका जीवन सादे भोजन की तरह है लेकिन यह सब तो सिर्फ दिखावा होता है. असल में ये इतनी ऐयाशी करते हैं जिस का किसी को शायद अंदाज़ा ही नहीं होगा. इन के पास पैसों की कमी नहीं. धर्म के नाम पर इन की कमाई इतनी अधिक हो जाती है कि इनकी जेब नोटों से भरी होती हैं. ऐसे अनेक बाबा हैं जो अभी भी टीवी पर आते हैं और बेतुकी बातें करते हैं, लेकिन फिर भी लोग उन्हें सुनते हैं.
अजब गजब अंधविश्वास
त्योहारों के समय कोई आपको बंदर, गाय तो कोई सांप लटकाए घरघर घूमते दिखेंगे. लोग इन्हें हनुमान, शिव, पार्वती का रूप मानकर खुल कर दान दक्षिणा देते हैं. यही नहीं, इन के धंधे का दिन भी तय होता है. सब से ज्यादा इन को फायदा मंगलवार और शनिवार को होता है. कई बार ये लोग दान के कई फायदे बताकर लोगों से जबरदस्ती धन देने को बोलते हैं.
जबरदस्ती करवाते हैं दान
आप को यकीन नहीं होगा कि जिन पंडित, बाबा या गुरुओं को लोग भगवान का दर्जा देते है वही इन लोगों को लूटने का प्रयास सब से ज्यादा करते हैं. भारत में कई धार्मिक स्थल हैं जिस में से मथुरा वृन्दावन, गोकुल भी एक है. गोकुल में जो मंदिर है वहां एक बहुत अजीब मान्यता है. वहां के मंदिर में लोग दीवारों, जमीन. और मंदिर के अंदर नाम लिखवाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि नाम लिखवाने से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं. अगर आप जमीन पर नाम लिखवाते हैं तो इस का दक्षिणा कम लिया जाता है, दीवार पर लिखवाते है तो यह दक्षिणा थोड़ा ज्यादा महंगा होता है और अगर आप मंदिर के अंदर नाम लिखवाते हैं तो यहां आप को सब से ज्यादा दक्षिणा देना होता है. मंदिर में जगहजगह पंडित आप को दिखेंगे जो लोगों को इस के बारे में बताते है और अगर किसी ने मना किया तो यह उन को सुखी जीवन का लालच देत हैं, नाम लिखवाने से जीवन में कई तरह से लाभ होगा ऐसा बोलकर जबरदस्ती अपना काम बनवा लेते हैं.
लेकिन यह सब सुनने के बाद अगर कोई व्यक्ति नाम लिखवाने से मना करता है तो यह उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. अचानक इन के व्यवहार में बदलाव दिखाई देने लगता है.
यह नाम लिखवाना, जानवरों के नाम पर बाबाओं की जेबें भरना, टीवी पर अनेक गुरु या बाबा को पूजना यह सब आस्था के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने का जरीया हैं.
चढ़ावे से व्यापार
मंदिरों में कितना चढ़ावा चढ़ता है, क्या आपने सोचा है? इतना चढावा हर रोज जाता कहा है? दरअसल, यह सभी चढ़ावे वापस बाजार में जा कर बिकते हैं. कोई भी धार्मिक त्योहार के समय मंदिरों में अधिक भीड़ होती है. ऐसे में लोग अधिक से अधिक फल-फूल चढ़ाते हैं और यही फलफूल वापस बाजार में बिकने के लिए दे दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रकृति के नियमों पर कैसे चढ़ा धार्मिक रंग
आज धर्म एक व्यापार का केंद्र बन चुका है. आज के लोगो कि धार्मिक सोच है कि जितना चढ़ावा चढ़ाओ उतना लाभ होगा. पंडितों को खुश रखो तो ईश्वर अपने आप खुश हो जाएगा. पर ये ईश्वर हैं.
कहां और कैसे दिखते हैं? यह शायद ही किसी को पता हो.