‘‘कैकवाक’’ और ‘‘सीजंस ग्रीटिंग्स’’ के लेखक व निर्देशक राम कमल मुखर्जी अब अपनी चैथी हिंदी फिल्म ‘‘शुभो बिजौय’’ का निर्देशन करने जा रहे हैं. जिसमें ग्यारह साल बाद निजी जीवन के दंपति गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की रोमांटिक किरदार में वापसी होने वाली है. यह जोड़ी इससे पहले 2008 के लोकप्रिय धार्मिक सीरियल ‘‘रामायण’’ में एक साथ नजर आयी थी. अरित्रा दास, बिल्विस कपाड़िया और गौरव डागा द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस से पहले मुंबई में की जाएगी.

फिल्म ‘‘शुभो बिजौय’’ की कहानी एक फैशन फोटोग्राफर शुभो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंधा हो जाता है, जबकि उसकी सुपरमौडल पत्नी बिजौय को कैंसर हो जाता है. फिल्म इन दो जोड़ों और उनकी यात्रा की एक भावनात्मक कहानी है.

राम कमल मुखर्जी कहते हैं, ‘‘हमारी फिल्म की कहानी हेनरी की ‘द गिफ्ट औफ मैगी’ से प्रेरित है, जो मेरे स्कूल के दिनों से ही मेरी पसंदीदा लघु कहानी रही है. लेकिन हमने अपनी फिल्म में वास्तविक जीवन की एक घटना को शामिल किया है, जो कहानी में एक बिल्कुल अलग पहलू लाती है.‘‘

निर्देशक राम कमल मुखर्जी आगे कहते हैं- ‘‘मैं अपनी पहली फिल्म ‘केकवाक’के प्रचार के दौरान लंदन में गुरमीत व देबिना से मिला था.उस वक्त हमने एक साथ काम करने की बात कही थी.’’

गुरमीत चौधरी कहते हैं-‘‘मैंने ‘केकवाक’ देख रखी थी. इसलिए मुझे पता था कि राम कमल भावनाओं को परदे पर बेहतरीन तरीके से उकेरने में माहिर हैं. जब उन्होंने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनायी, तो मैं उछल पड़ा था. मुझे लगा कि यह फिल्म जरुर की जानी चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- बुलबुल कैन सिंगः चैंकाने वाली त्रासदी का बेहतरीन चित्रण

‘‘कलर्स’’ चैनल के सीरियल ‘‘विषः ए पौयजनस स्टारी’’ में नजर आ रही देबिना बनर्जी इस फिल्म को लेकर अति उत्साहित हैं. वह कहती हैं- ‘‘हमें ‘रामायण’ के दिनों से ही एक साथ परदे पर आने के प्रस्ताव मिलते रहे है. पर अब तक हमने कई प्रस्ताव ठुकराए हैं. हम दोनों एक साथ ऐसी फिल्म करना चाहते थे, जो हमें एक अभिनेता के रूप में उत्साहित करे. अब मैं इस फिल्म के अपने लुक पर काम कर रही हूं. क्योंकि एक सुपरमौडल के कैंसर रोगी होने से उनकी शारीरिक बनावट में काफी बदलाव आएगा. मैं बहुत जल्द कैंसर रोगियों के साथ एक कार्यशाला का हिस्सा बनने वाली हूं.’’

देबिना और गुरमीत पहली बार एक बंगाली जोड़े की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. देबिना बंगाली हैं, मगर गुरमीत मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के रहने वाले हैं. गुरमीत कहते हैं- ‘‘मैं किसी तरह कोलकाता से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं, वहां के लोग और भोजन शहर को जीवंत बनाते हैं. मुझे लगता है कि कोलकाता साहित्य का शहर है. इस कहानी को सुनकर मुझे हमारी बंगाली शैली की शादी याद आ गयी. उम्मीद है कि फिल्म में राम कमल कुछ बंगाली जादू पैदा करेंगे.‘’

जबकि फिल्म निर्माण कंपनी ‘‘एसौरटेड मोशन पिक्चर्स’’ की  अरित्रा दास कहती हैं- ‘‘मैं हमेशा से एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहती थी. मैं शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. उन्होंने रोमांटिक हीरो के रूप में पर्दे पर जादू किया है. इन दिनों हम शैली में अधिक और भावनाओं में बहुत कम ध्यान दे रहे हैं. राम कमल दा एक संवेदनशील निर्देशक होने के नाते रिश्तों का पता लगाना पसंद करते हैं. यह फिल्म हाल के दिनों में बन रही फिल्मों से एकदम अलग होगी.’’

जबकि दूसरे निर्माता गौरव डागा कहते हैं-‘‘गुरमीत और देबीना के प्रशंसक काफी हैं. ‘रामायण’ के बाद उन्हें पर्दे पर एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में लोग उन्हें देखना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें- मैं अपने पूरे करियर में फिल्म ‘‘दबंग’’को ही टर्निंग प्वाइंट मानता हूं: अरबाज खान

यह एक रोमांटिक फिल्म है, इसलिए फिल्म निर्माता इसे 2020 में वेलेनटाइन डे के अवसर पर सिनेमाघरों में पहुंचाना चाहते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...