अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और टौक शो संचालक अरबाज खान ने लगभग 24 वर्ष पहले यानी कि 1996 में फिल्म ‘‘दरार’’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी. पहली फिल्म के साथ ही अरबाज खान ने इशारा कर दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. तब से अब तक वह कई यादगार फिल्मों में अभिनय करने के अलावा ‘दबंग’ फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों का निर्माण, ‘दबंग 2’ का निर्देशन, टौक शो का संचालन और वेब सीरीज ‘‘पौयजन’’ में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह 27 सितंबर को प्रदर्शित हो रही निर्माता महेंद्र सिंह नामदेव की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘‘मैं जरुर आउंगा’’ को लेकर चर्चा में है,जो कि पूर्णरूपेण स्विटजरलैंड में फिल्मायी गयी पहली भारतीय फिल्म है. इसके अलावा उन्होंने मलयालम सिनेमा में भी कदम रख दिया है.

प्रस्तुत है अरबाज खान के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के अंश...

आपके 24 साल के करियर में टर्निंग प्वाइंट क्या रहे?

मैं अपने पूरे करियर में फिल्म ‘‘दबंग’’ को ही टर्निंग प्वाइंट मानता हूं. क्योंकि ‘दबंग’ मेरी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था. उसने मुझे ओवरनाइट सक्सेस, ओवरनाइट पहचान दिलायी. ‘दंबग’ से मेरे करियर व जिंदगी को बहुत कुछ मिला फिल्म ‘दबंग’ ने मुझे अभिनेता व निर्माता दोनो स्तर पर उंचाइयां प्रदान की. उससे पहले भी मुझे छोटी-छोटी सक्सेस मिलती रही हैं. उन सफलताओं को भी मैं हलके से नहीं लेता. जैसे ‘दरार’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘फैशन’, ‘मालामाल वीकली’, ‘मां तुझे सलाम’ जैसी फिल्मों में भी मेरे अभिनय को सराहा गया. और यह फिल्में भी कैरियर के लिए माइलस्टोन साबित हुईं. अब फिल्म‘‘मैं जरुर आउंगा’’ से कुछ अन्य रिकार्ड बन सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...