‘रंगदारी टैक्स‘ जिसे पहले ‘गुंडा टैक्स‘ भी कहा जाता था, अब युवाओं में कमाई के जरिये के रूप में पनप रहा है. बिजनेसमैन कई बार डर के चलते चुपचाप इस तरह के अपराध का शिकार हो जाते है. कई बार जब मामले की पुलिस में शिकायत होती है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम करती है, तो रंगदारी टैक्स की वसूली करने वाले बेनकाब होते हैं. वैसे तो अपराध की यह बीमारी पूरे देश में कमोबेश हर जगह फैली हुई है. जहां शासन व्यवस्था लचर है, वहां इसको फलने फूलने की ज्यादा जगह मिलती है.

अब स्कूल मालिक, डाक्टर और छोटे बिजनेस मैन भी इनका शिकार हो रहे हैं. रंगदारी टैक्स वूसल करने वाले लोग ज्यादातर संगठित अपराधियों की तरह काम करते हैं. कई बार युवा पैसे कमाने के लिये इस तरह की धमकी देकर अपने शौक पूरा करने के लिये लोगो को फोन पर धमकाते हैं. ज्यादातर मामलों में लोग धमकी के बाद ‘रंगदारी टैक्स’ देकर छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब तहसील में एसआर इंजीनियरिंग कालेज है. एसआर ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके मालिक पवन सिंह चौहान को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि ‘अगर अपना स्कूल बचाना चाहते हो तो 2 करोड का इंतजाम कर लो नहीं तो ऐसा धमाका होगा कि स्कूल के टुकड़े टुकड़े हो जायेंगे‘ इसके कुछ समय के बाद एक युवक ने स्कूल परिसर में घुस कर पवन सिह चौहान को धमकाने का काम किया. इसके पहले की उसको पकड़ा जाता, वह भागने में सफल हो गया.

14 अगस्त को मिली धमकी के बाद पवन सिंह चौहान ने मामले की सूचना बक्शी का तालाब थाने के प्रभारी विजय शंकर यादव को दी. जिस नम्बर से फोन आया था उसे सर्विलांस पर लगाया गया तो प्रदीप कुमार वर्मा नामक युवक पकड़ में आया. जो बक्शी का तालाब के रामपुर बेहडा गांव का रहने वाला था.

प्रदीप कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल का प्रयोग करके रंगदारी वसूलने के लिये फोन किया था. प्रदीप बीए का छात्र है. प्रदीप ने बताया कि उसने सावधान इंडिया, और साउथ की थ्रिलर फिल्म देखकर यह योजना बनाई थी. फिल्म में हीरो धमकी देने के बाद कालेज में घुस कर टैक्स की मांग करता है. प्रदीप के पिता किसान है. परिवार में मां के अलावा भाई बहन भी हैं. प्रदीप को जल्द अमीर बनने और अपने शौक पूरा करने के लिये पैसे चाहिये थे. जिसके लिये उसने यह काम किया.

बक्शी का तालाब थाने ने पूरी तत्परता से काम को किया. जिससे अपराधी पकड़ में आया. जिले के बडे अधिकारियों आईजी ए सतीश गणेश और एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस को पूरी तरह से सक्रिय कर रखा है, जिससे अपराध होते ही घटना से जुडे फोन सर्विलांस पर आ जाते हैं. जिससे अपराध का पता लगाने में कम समय लगता है. रंगदारी टैक्स मांगने वाले प्रदीप को पकड़ने वाली टीम को एसआर कालेज के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने 5100 रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...