भारती सिंह ने बतौर एक प्रतियोगी अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो एक होस्ट और जज के रूप में कार्य कर रही हैं. किसी भी मध्यम परिवार की लड़की के लिए इस ऊंचाई तक पहुंचना बहुत ही संघर्ष भरा रहा. लेकिन भारती सिंह ने अपनी मेहनत के बल पर आज टी.वी की दुनिया में एक ऐसा  मुकाम हासिल किया. जहां पर पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. आज उनका नाम भारत के मशहूर कौमेडियन में गिना जाता है.

मोटापा बना पहचान

क्या आपको पता है. आज सबको हंसाने वाली भारती कभी मोटापे की वजह से रात भर रोया करती थी. आज वो अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां के साथ मोटापे को भी देती है. आज उनकी कौमेडी के साथ मोटापा भी उनकी खास पहचान बन गया है.

एकमात्र सफल महिला कौमेडियन

अगर आज बात की जाए महिला स्टैंड अप कौमेडियन की तो सभी की जुबां पर सिर्फ भारती सिंह का ही नाम आता है. 2016 में फ़ोर्ब्स मैगजीन ने टौप 100 कौमेडियंस की लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारती सिंह को 98वीं रेंक मिली थी. भारती सिंह हमारे देश की प्रतिभाशाली स्टैंड-अप कौमेडियन में से एक हैं. भारती ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है. इन्होने बहुत से सफल टीवी शो और बौलीवुड/पंजाबी फिल्मों में कौमेडी के साथ अभिनय किया है.

कम उम्र में उठा पिता का साया

भारती सिंह का जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, तीन भाई-बहन हैं. भारती सिंह जब 2 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई थी. पिताजी से जुडी यादें उनके जहन में नहीं है. मां ने दोबारा शादी करने की बजाय बच्चों के लिए स्ट्रगल का रास्ता चुना. भारती सिंह का बचपन गरीबी में बीता.

ये भी पढ़ें- ‘मैं किसी चूहा दौड़ का हिस्सा कभी नही रहा’: प्रियांशु चटर्जी

प्रतिभाशाली रहीं

भारती सिंह कौमेडियन होने से पहले कालेज टाइम में राइफल शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट भी थी. स्कूल और कौलेज में भारती सिंह शूटिंग और तीरंदाजी किया करती थी. उनका सपना था कि वो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें, लेकिन उनका परिवार कोचिंग सहित अन्य खर्चे उठा पाने में असमर्थ था. हालांकि, पंजाब के लिए भारती ने कई मैडल जीते, जिनकी वजह से एजुकेशन फ्री हो गई. भारती सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया.

ऐसे हासिल किया मुकाम

बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने से परिवार में आर्थिक तंगी की कमी थी, इसलिए भारती सिंह ने एक्टिंग कैरियर को चुना. जब करियर बनाने के लिए अमृतसर से मुंबई आई तो उनके रिश्तेदार शक करते थे. जब वो स्टेज पर कौमेडी करती तो वे मजाक बनाते थे. लेकिन अब वही लोग अपने बच्चों का मुंबई में करियर बनाने के लिए उनसे सलाह लेते हैं. भारती सिंह के करियर ने टीवी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन-4 से पकड़ी, इस शो में भर्ती रनर अप रही. इसके बाद भारती सिंह ने स्टेज शो के अलावा बहुत से कौमेडी शो किए. वर्तमान में खतरा-खतरा-खतरा शो कर रही हैं जिसमें उनके पति हर्ष भी उनके साथ है. खतरों के खिलाडी सीजन-9 में भी दोनों ने भाग लिया था.

भारती सिंह के करियर की शुरुआत

साल 2008 में भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक कौमेडियन ही की थी. बतौर एक प्रतियोगी इन्होंने कौमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में भाग लिया था. इस रियलिटी शो में भारती ने अपनी कौमेडी के जरिए सबको हंसाया था. हालांकि की वो इस शो की विजता नहीं रही थी. लेकिन इस शो ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी. ये शो उनके आगे के करियर के लिए काफी मददगार साबित हुआ था. ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो को करने के बाद भारती ने कौमेडी सर्कस में भाग लिया था और इस शो में भी उनकी कौमेडी की खूब तारीफ की गई थी. इस शो के हर सीजन में भारती को देखा गया था और भारती काफी लंबे समय तक इस शो का भाग बनी रही थी.

डांस शो का भी हिस्सा रहीं

कौमेडी सर्कस में काम करने के बाद भारती ने साल 2012 में झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में बतौर एक प्रतियोगी भाग लिया था. इस शो में भारती को डांस करते हुए देखा गया था. हालांकि इस शो में भारती विजेता नहीं रही थी. लेकिन उनके डांस को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस शो के बाद भारती सिंह ने एक और डांस शो में हिस्सा लिया था और उस शो का नाम नच बलिए था.

भारती सिंह का प्यार और शादी का सफर

भारती सिंह ने साल 2017 में अपने बौयफ्रेंड हर्ष लिंबियाशिया के साथ विवाह किया. भारती सिंह के पति हर्ष लिंबियाशिया गुजराती परिवार से होने के साथ टी.वी की दुनिया से है और वो एक लेखक के रूप में काम कर रहे है वो उम्र में भारती से छोटे हैं. इन दोनों की मुलाकात एक प्रसिद्ध कॉमेडी शो के दौरान हुई थी और हर्ष इस शो में बतौर एक लेखक के रूप में कार्य करते थे. इस कॉमेडी शो के दौरान शुरू हुई इनकी दोस्ती  कब प्यार में बदल गई और इन दोनों ने सगाई कर ली. सगाई करने के कुछ महीनों के बाद  दोनों ने गोवा में इन्होंने शादी भी कर ली थी.

ये भी पढें- अब कंगना रनौत के एक्स बौयफ्रेंड के साथ काम करेंगी हिना खान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...