स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में आपको लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इधर प्रेरणा को अनुराग और मिस्टर बजाज दोनों की फिक्र लगी रहती है. एक ओर उसे अनुराग की फिक्र है तो दूसरी ओर वह मिस्टर बजाज के प्रति भी लौयल रहना चाहती है. आपको बता दें, इस शो में जल्द ही ही कोमोलिका की रीएंट्री भी हो सकती है.
रिपोर्टस के मुताबिक अब कोमोलिका के किरदार में हिना खान नजर नहीं आएंगी. ऐसे में नई कोमोलिका के किरदार के लिए कई टीवी एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं. खबरों की माने तो इस सीरियल के मेकर्स ने कोमोलिका के किरदार के लिए एक्ट्रेस का चुनाव कर लिया है. जी हां, नई कोमोलिका का किरदार गौहर खान निभा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- ‘मैं किसी चूहा दौड़ का हिस्सा कभी नही रहा’: प्रियांशु चटर्जी
https://www.instagram.com/p/B2wdpmIF4VQ/?utm_source=ig_web_copy_link
जानकारी के मुताबिक इस सीरियल के लिए गौहर खान ने अपना लुक टेस्ट भी दे दिया है. जी हां लेकिन वह अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर श्योर नहीं है क्योंकि उनके पास अभी ढेर सारे प्रोजेक्ट्स है. खबरों के मुताबिक मेकर्स गौहर को कोमोलिका के रुप में देखने के लिए काफी इच्छुक है.
https://www.instagram.com/p/B2yPwKvg6LR/?utm_source=ig_web_copy_link
गौहर खान ने प्रोडक्शन हाउस को अपना लुक टेस्ट भी दे दिया है और वह लगातार इस सिलसिले में उनसे जुड़ी हुई है. लेकिन गौहर काफी कन्फ्यूज है क्योंकि उनके पास एक वेब सीरीज भी है. गौहर खान ‘बिग बौस 7’ में भी नजर आई थी.
ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’: मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच मारा मारी