ओलंपिक जैसा खास मौका हो तो खिलाड़ियों और खेलों के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए टेक कंपनियां बाजार में नए गैजेट्स क्यों न उतारें? आइए देखें कौन-कौन से नए कूल गैजेट्स ओलंपिक खिलाड़ियों को रखेंगे कूल…

कूलिंग हूड : कूलिंग हूड एक ऐसा कवर है जो आपके चेहरे, सिर और गर्दन को कवर करता है और इसकी इनर लेयर्स ठंडा पानी स्टोर करती हैं. इसका फ्रेम आंखों को न सिर्फ सुरक्षा कवच देता है बल्कि चेहरे से चिपका ठंडा हिस्सा कूल इफेक्ट देता है ताकि दो इवेंट्स के बीच खिलाड़ी जल्दी रिकवर कर सके, एनर्जी जुटा सके.

NFC एनेबल्ड रिंग : इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी वीजा ओलंपिक  में ऑफिशियल सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी ने अपनी वीजा पेमेंट रिंग को लॉन्च करने के लिए भी ओलंपिक  का मौका चुना. अपने पायलट प्रॉजेक्ट के तहत कंपनी ने पहली NFC एनेबल्ड रिंग लॉन्च की. दुनियाभर के 45 ऐथलीट अपनी उंगलियों में इस जूलरी को पहने दिखेंगे. इसे पहनने वाले एक टैप के जरिए NFC पेमेंट टर्मिनल्स से खरीदारी कर सकेंगे.

हैलो स्पोर्ट हेडबैंड : ओलंपिक  में सभी ऐथलीट अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और अमेरिका की हैलो न्यूरोसाइंस उन्हें अपने बेहतरीन फॉर्म में रहने में मदद कर रही है. हैलो स्पोर्ट हेडबैंड इसे पहनने वालों के दिमाग में एनर्जी फूंकने का काम करता है, जिससे उसे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का सिग्नल मिलता है. यह हेडबैंड मुलायम फोम से बना है और एनर्जी पल्स पर ध्यान तक नहीं जाता और वह अपना काम कर जाती हैं.

व्हूप 2.0 : इस ओलंपिक  के दौरान ऐथलीट्स सभी तरह की सेंसर टेक्नॉलजीज का इस्तेमाल करेंगे. ऐथलीट्स व्हूप 2.0 रिस्टबैंड पहनेंगे जो उनका हार्टरेट, टेंरपरेचर, मोशन, सोने के पैटर्न और कई और चीजों का रिकॉर्ड रखेगा. वहीं, इसका साथी ऐप इस कच्चे डाटा का विश्लेशण करेगा और सुझाव देगा कि ऐथलीट को कब आराम की जरूरत है. बताएगा कि वह कितना थक गया है, उसे डायट बदलने की जरूरत है आदि.

सोलोज स्मार्टग्लासेस : टेक स्टार्टअप सोलोज ने अमेरिका की ,साइकलिंग टीम के साथ मिलकर स्मार्टग्लास वर्जन तैयार किया. और, इस ओलंपिक्स में वे लोग इस आइवेअर को इस्तेमाल करते नजर आएंगे जिन्होंने इसे तैयार करने में मदद की.

हिक्सो : हिक्सो दस्तानों के अंदर पहना जाता है, जो पंच गिनने, उसकी टाइमिंग, स्पीड और स्ट्रइक की इंटेंसिटी मापने का काम करता है. इससे कोच को बॉक्स्र की टेक्नीक और अटैक करने की रणनीति के बारे में पता चलता है.

वर्ट जूपिटर मॉनिटर : अमेरिकी महिला वॉलिबॉल टीम के लिए वर्ट जूपिटर मॉनिटर और हिक्सो ट्रैकर कनाडा की बॉक्सिंग टीम के इस्तेमाल के गैजेट्स हैं. वर्ट के जरिए जंप की संख्या और हाइट का डाटा प्राप्त होता है जो बाद ऐप के जरिए रियल टाइम में बदला जा सकता है. इससे कोच को यह जानने में मदद मिलेगी कि कौन-सा खिलाड़ी ज्यादा तनाव में है जिससे उसे चोट का खतरा हो सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...