पेरेंट्स होने के नाते आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा है इसकी जानकारी रखना आपका हक है. ये स्पाइंग नहीं है. अपने बच्चे को स्मार्टफोन देने से पहले इसमें एक सेटिंग करने से आप उसकी इंटरनेट एक्टिविटी पर नजर रख पाएंगे. अगर वो सर्च हिस्ट्री डिलीट भी कर देता है तो भी आपको उसके एक्टिविटी के बारे में पता चलता रहेगा. कहीं आपका बच्चा पॉर्न साइट्स तो नहीं देख रहा…?

– uknowkids.com पर पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 से 16 साल की उम्र के बच्चे ऑनलाइन कम से कम एक बार पॉर्न देख चुके होते हैं.

– ऑनलाइन पॉर्न देखने के मामले में 12 से 17 साल के लड़कों की संख्या काफी ज्यादा है.

– इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट की भरमार है और इसे एक्सेस करने के लिए किसी भी तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती.

– इससे स्मार्टफोन और इंटरनेट पर अडल्ट कंटेंट एक्सेस करना बच्चों के लिए और भी आसान हो गया है.

– हालांकि बच्चे इतने स्मार्ट तो हैं ही कि वे सर्च हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं. ऐसे में Cookies ही एक ऑप्शन बचता है जिससे आप पता लगा सकें कि आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा था.

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग-

– क्रोम ब्राउजर में जाकर Settings में जाएं.

– इसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं और Site Setting ऑप्शन पर टैप करें.

– यहां अगर Cookies ऑप्शन ऑफ है तो इसे ऑन कर दें.

– इसके बाद सर्च हिस्ट्री डिलीट होने के बाद भी आपको ब्राउज की गई साइट्स के बारे में पता चल जाएगा.

क्या काम करते हैं Cookies-

Cookies यूजर द्वारा विजिट की गई साइट्स, एक्टिविटी और किसी वेबसाइट पर स्पेंड किए गए समय का इंफॉर्मेशन सेव रखती हैं.

इसके अलावा प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स अवेलेबल हैं जिनसे आप किसी की इंटरनेट सर्च पर नजर रख सकते हैं.

सिस्टम में ऐसे चेक करें Cookies –

Chrome ब्राउजर है तो ये स्टेप्स फॉलो करें-

– Chrome ओपन करके लेफ्ट साइड में मेन्यू पर क्लिक करें.

– इसमें Settings ऑप्शन पर जाएं.

– Settings में जाने के बाद Show advanced settings पर क्लिक करें.

– इसमें Privacy ऑप्शन में Content Settings पर जाएं.

– अब All cookies and site data ऑप्शन पर क्लिक करें. 

Firefox यूज करते हैं तो ये करें-

– Firefor ओपन करने के बाद Tools पर क्लिक करें.

– इसमें Option पर क्लिक करें. इसके बाद Privacy पर जाएं.

– Remove individual cookies पर क्लिक करके आप ब्राउजिंग हिस्ट्री चेक कर सकते हैं. अगर आपका बच्चा कोई एडल्ट कंटेंट देख रहा है तो यहां से आपको उसके बारे में पता चल जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...