सिंगल फैमिली के बढ़ते दौर में घर और बच्चों की देखभाल एक बड़ा इश्यू बनता जा रहा है. खासकर तब, जब पति-पत्नी दोनों ऑफिस गोइंग हों और बच्चे छोटे हों या साथ में बीमार बुजुर्ग हों. ऐसे समय में, यदि कोई आपको कहे कि आप ऑफिस में बैठकर ही अपने पूरे घर की देखभाल कर सकते हैं या बच्चों पर नजर रख सकते हैं. तो आपके लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. पर, मन में सवाल उठेगा कि ऐसा करने के लिए न जाने कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा, परंतु ऐसा नहीं है. अब ऐसा करना दिनों दिन सस्ता होता जा रहा है. केवल 25 हजार रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक ऐसे डिवाइस या टैक्नोलॉजी इस समय मार्केट में उपलब्ध है, जिसे अपनाकर अपने घर को स्मार्ट होम्स में तब्दील कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कौन सी हैं ये टैक्नोलॉजी और उनकी कीमत –
ऑफिस में देखें घर का हाल
आप अपने ऑफिस में बैठकर यह देख सकते हैं कि घर में आपके बच्चे क्या कर रहे हैं या घर में बीमार बुजुर्ग की स्थिति क्या है या कोई अजनबी तो आपके घर में नहीं घुस आया है. इसके लिए आपको अपने घर पर कैमरा लगवाना होगा, जो आपको घर के अंदर का हाल आपके ऑफिस कम्प्यूर या मोबाइल पर दिखा सकता है. इसके लिए कैमरा इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ा हुआ होना चाहिए. साथ ही, इस समय ऐसे मोबाइल एप भी उपलब्ध हैं, जिसे आप अपने स्मार्ट फोन में एप डाउनलोड करके घर के सीन देख सकते हैं. बाजार में इस तरह के कैमरे और डिवाइस 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं.