बौलीवुड एक्ट्रेस साराअली खान का आज बर्थडे है. इस खास मौके ही सारा अली खान और वरुण धवन की नई फिल्म कुली नम्बर 1 के दो औफिशियल पोस्टर सामने आए है. इस पोस्टर में सारा काफी ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं. और वरुण कुली के भेष में नजर आ रहे है. इस पोस्टर में वे लगेज पर बैठे हुए दिखाई दे रहे है.

वहीं दूसरे पोस्टर में वरुण के साथ-साथ सारा अली खान भी दिखाई दे रही है. इस पोस्टर में सारा ने वरुण को जिस तरह से पकड़ा है, उससे साफ पता चलता है कि वरुण उनके इशारों पर नाचने वाले है. कुली नम्बर 1 रिमेक के पोस्टर को देखने के बाद तो फैंस इन दोनो स्टार के दीवाने हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने ट्वीटर को क्यों कहा अलविदा

सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर रहे हैं. फैंस का कहना है कि ये फिल्म बौक्स औफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी तो वहीं कोई कह रहा है कि इस फिल्म के जरिए  सारा और वरुण के कैरियर में चार चांद लग जाएंगे.

यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म का औफिशियल रीमेक है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सारा और वरुण बैंकौक गए थे. इस फिल्म में परेश रावल और जौनी लीवर जैसे जबरदस्त कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नो मेकअप’ लुक के कारण ट्रोल हुई हिना खान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...